इससे दुखद कुछ नहीं, यह पीड़ादायक है, कुदरत का क्रूर न्याय, मातम में बदली खुशियां... इन छोटे-छोटे वाक्यों के साथ सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक सरकारी कर्मी के रिटायरमेंट पार्टी की है. इस पार्टी में रिटायर हो रहे कर्मी के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद है. जो उस दिन बेहद खुश थी. क्योंकि पति ने उसी की देखभाल के लिए रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही वॉलंटरी रियारमेंट ले लिया था. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. पति के रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत हो गई. दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है.
पति की नौकरी के आखिरी दिन उनके ऑफिस में देवेंद्र को माला पहनाकर स्टाफ बधाई दे रहे थे. तभी उनकी पत्नी दीपिका को चक्कर आए और उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान लोग सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो भी ले रहे थे और यही घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गया.
इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता ।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 25, 2024
राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कर्मचारी ने नौकरी से वीआरएस लिया । बीमार पत्नी की देखभाल के लिए । रिटायरमेंट के मौके पर ऑफिस में आयोजन और छोटी पार्टी थी । पत्नी की मौत वही अचानक हो गई ।
pic.twitter.com/VvP24YbRwN
पत्नी की अचानक हुई मौत के बाद देवेंद्र संदल से एनडीटीवी ने बात की. जिसमें उन्होंने अपनी दर्दभरी कहानी बताई. देवेंद्र ने कहा, "मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई. सेंट्रल वेयरहाउस की नौकरी में परिवार को समय देना बहुत मुश्किल होता है. ड्यूटी टाइम के अलावा कई बार छुट्टी में भी ड्यूटी पर जाना पड़ता था."
देवेंद्र ने बताया कि पत्नी के हार्ट पेशेंट होने की वजह से मैंने जो निर्णय किया था समय से पहले रिटायरमेंट का हमारी वह खुशियां कुछ घंटे ही रह सकी पत्नी दीपिका की बहुत इच्छा थी कि रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हो और फिर मुझे घर तक लेकर के आए मेरे स्वागत सम्मान के लिए हमारे पड़ोसी और रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में पार्क में बैठे इंतजार कर रहे थे.
लेकिन अब यह हादसा हो गया तो खुशियां मातम में बदल गई, पत्नी दीपिका ने घर पर विदाई समारोह कार्यक्रम के लिए ढोल नगाड़े वाले भी बुलवाए थे. घर के बाहर साउंड सिस्टम भी लगाया गया था और सजावट भी बहुत अच्छी की थी लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था.
चार भाइयों में से तीन की पत्नी छोड़ चुकी दुनिया
परिवार में अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पूरा परिवार सदमे में है अपने छोटे भाई की पत्नी की अचानक हुई मौत के बाद परिवार के लोग देवेंद्र को हिम्मत दिला रहे हैं. बड़े भाई विनोद बताते हैं कि सारा परिवार रिश्तेदार रिटायरमेंट की पार्टी में शामिल होने आए थे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. मेरी पत्नी का निधन भी कोरोना के दौरान हो गया अभी 1 साल पूर्व ही छोटे भाई की पत्नी भी दुनिया छोड़ गई हम चार भाइयों में से तीन भाइयों की पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं है.
रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत के बाद पति ने क्या कुछ कहा-
देवेंद्र संदल ने कहा, "अक्टूबर 1991 में वेयरहाउस कॉरपोरेशन ज्वाईन किया था. अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी की. मेरा एक बार अहमदाबाद में भी ट्रांसफर हो गया था. लेकिन घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए मेरे मैनेजर ने कोटा में ड्यूटी दे दी थी. मेरी पत्नी हार्ट पेशेंट थी. उनका इलाज भी लगातार चल रहा था. वेयरहाउस कॉरपोरेशन की ड्यूटी टाइमिंग अलग है. सुबह जल्दी जाना होता है. काम होने पर देर तक रुकना पड़ता है. कई बार छुट्टियों के दिन भी ऑफिस जाना होता था. ऐसे में मुझे लगा कि मैं इनको टाइम नहीं दे पा रहा हूं. पत्नी की बीमारी और दूसरी ओर काम के दवाब के बीच मैं खुद स्ट्रेंस में जा रहा था. ऐसे में मैंने सोचा कि रिटायरमेंट में दो-तीन साल का समय बचा है. फिर मैंने वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया. वीआरएस अप्रूव होने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश था."
देवेंद्र संदल ने आगे कहा, "रिटायरमेंट के आखिरी दिन सभी खुश थे. ऑफिस में भी साथियों ने साफा बगरैह पहनाए, माल्यार्पण किए. पत्नी भी बेहद खुश थी. उसमें घर में भी काफी-कुछ तैयारी कर रखी थी. ढोल वाले को भी बुला रखा था. घर को फूलों से सजा रखा था. पार्क में करीब 50 लोग इंतजार कर रहे थे. लेकिन ऑफिस में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. फिर उन्होंने बताया कि मुझे चक्कर सा आ रहा है. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हम उन्हें लेकर जैसे-तैसे कोटा हार्ट हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन वहां डॉक्टरों ने देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया ने कि उनकी वहीं मौत हो गई थी. परिजनों ने हार्ट फेल होने की आशंका जताई. हमारी सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. हमारे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई."
यह भी पढ़ें - कोटाः पत्नी की तबीयत को देखते हुए पति ने लिया था VRS, रिटायरमेंट पार्टी में ही पत्नी की मौत, वीडियो वायरल