Kota Heart Attack Video: पत्नी की खराब तबीयत को देखते हुए पति ने सरकारी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था. पति की रिटायरमेंट पर आयोजित पार्टी में बैठी पत्नी की मौत हो गई. दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है. पति की रिटायरमेंट पार्टी में बैठी महिला की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
डकनिया वेयरहाउस के मैनेजर देवेंद्र की पत्नी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार दिल दहलाने वाला यह हादसा कोटा के डकनिया सेंट्रल वेयरहाउस मैनेजर देवेंद्र के साथ घटित हुआ. देवेंद्र की पत्नी की तबीयत बीते कुछ समय से लगातार खराब चल रही थी. पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए देवेंद्र ने वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था.
पत्नी की देखभाल के लिए पति ने लिया था वॉलंटरी रिटायरमेंट
सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद देवेंद्र को वॉलंटरी रिटायरमेंट मिल भी गया. लेकिन नौकरी के अंतिम दिन देवेंद्र की रिटायरमेंट पार्टी में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि देवेंद्र के साथ-साथ उनकी पत्नी कुर्सी पर बैठी हैं.
वायरल वीडियो में नर्वस होकर टेबल पर गिर गई दीपिका
अचानक वो कुछ नर्वस जैसी होती है. फिर अचानक टेबल पर गिर जाती है. इस दौरान आस-पास में मौजूद लोग पानी लाने की बात भी करते हैं. लेकिन तब तक देवेंद्र की पत्नी खत्म हो जाती है. वायरल वीडियो को देखकर लोग परेशान हो रहे हैं. देवेंद्र और दीपिका के साथ कुदरत ने जो खेल खेला, उसे कोस भी रहे हैं.
हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार दीपिका की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. दूसरी ओर पति के रिटायरमेंट पार्टी में बैठी महिला की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - चाकू के हमले से जख्मी था दिल, ऑपरेशन के दौरान मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान