राजस्थान में चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, निकली ये कहानी

Conversion From Church: चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना सामने आते ही बड़ा बवाल मच गया. जैसे ही यह जानकारी सामने आई बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और उससे जुड़े कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना पर हंगामा.

Conversion From Church: भारत के कई आदिवासी, पिछड़े इलाकों में चर्च से धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से चल रहा है. सरकार की सख्ती के बाद इसमें कुछ कमी तो आई है लेकिन अब भी अलग-अलग क्षेत्र से धर्मातरण की कोशिश की खबरें सामने आ ही जाती है. इसका ताजा उदाहरण राजस्थान से सामने आया है. जहां मंगलवार को एक चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना सामने आते ही बड़ा बवाल मच गया. जैसे ही यह जानकारी सामने आई बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और उससे जुड़े कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए. फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची. 

सिरोही के चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना पर बवाल

मिली जानकारी के अनुसार चर्च से धर्म परिवर्तन की यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आई. सिरोही जिले क़े आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित एक चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता चर्च पहुंचे. 

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच में धर्म परिवर्तन की बात निकली गलत

चर्च में लोगों के जुटने की सूचना मिलने पर शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हिंदू संगठनों का आक्रोश देखते हुए रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह भी पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने चर्च में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि पुलिस की पूछताछ में धर्म परिवर्तन की सूचना गलत निकली.

Advertisement

बवाल की सूचना पर चर्च में जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी.

चर्च में मौजूद थे 60-70 लोग

शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि रेलवे ग्राउंड क़े पास स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना पर मौके पर पहुंचे,  जहां चर्च में करीब 60-70 लोग मौजूद थे. जिसमें अधिकतर आदिवासी पुरुष और महिलाएं थी. जो आबूरोड शहर क़े आसपास और स्वरुपगंज क़े आसपास व कोटड़ा के थे. जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने  बताया कि वह सिर्फ प्रार्थना सभा में शामिल होने आए है, धर्म परिवर्तन के लिए नहीं.

Advertisement

हिंदू जागरण मंच ने कहा- धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा

घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मंगलाराम मीणा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. मौके पर आयोजकों के बारे  में सूचना लेकर उनसे भी पूछताछ की गई. उधर मामले में हिन्दू जागरण मंच क़े सच्चिदानंद झा ने आरोप लगाया कि रेलवे ग्राउंड क़े पास स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है.  

हिंदू जागरण मंच के आरोप पर पुलिस कर रही जांच

आदिवासी पुरुष और महिलाओं को बहला फुसला कर प्रार्थना सभा क़े नाम पर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. सच्चिदानंद झा ने चर्च क़े स्थानीय पदाधिकारियों क़े खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंहल, पार्षद अर्जुन सिंह, हिन्दूवादी संगठनों क़े पदाधिकारी और भाजपा क़े कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें - Anti Conversion Bill Rajasthan: मार्च में पास हो सकता है धर्मांतरण विरोधी बिल, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दिए संकेत