राजस्थान के भ्रष्ट कर्मचारियों को किया गया सेवा मुक्त, ASI से लेकर पटवारी तक हैं शामिल

राजस्थान के तीन अलग-अलग विभागों से कर्मचारियों को सेवामुक्त किया गया है. इन सभी लोगों के पहले भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों पर गाज गिरी है. बताया जाता है कि तीन सरकारी कर्मचारियों को सेवा मुक्त किया गया है. इन सभी कर्मचारियों को ACB द्वारा ट्रैप किया गया था. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में इन लोगों के खिलाफ कोर्ट ने सजा सुनाई है. ऐसे में अब इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर विभाग द्वारा भी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करते हुए उन्हें अब सेवा मुक्त कर दिया गया है. सेवा मुक्त करने वालों में ASI से लेकर पटवारी तक शामिल हैं.

बीकनेर का पटवारी हुआ सेवा मुक्त

बीकानेर के नोखा तहसील में पटवारी रहे नवरत्न को एसीबी ने 2016 में ट्रैप किया था. कोर्ट ने नवरत्न को चार साल की सजा सुनाई थी. वहीं अब राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत नवरत्न को सरकारी सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

Advertisement

अलवर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सेवा मुक्त

अलवर जिले के नीमराणा में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रहे डॉ शिवनारायण यादव की पूरी पेंशन हमेशा के लिए रोक दी गई है. शिवनारायण यादव को 11 साल पहले एसीबी ने ट्रैप किया था. कोर्ट ने शिवनारायण यादव  को दो साल की सजा और दस हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई थी. 

Advertisement

ASI मदनलाल शर्मा हुए पदमुक्त

जयपुर के फागी में पदस्थापित रहे एएसआई मदनलाल शर्मा को कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही मदनलाल शर्मा को दस हजार रुपए आर्थिक दंड के रूप में भरने को भी कहा है. इसे न भरने की स्थिति में तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. 

Advertisement

एसीबी के उप विधि परामर्शी गिरवर सिंह ने यह जानकारी दी. भ्रष्ट अधिकारियों एवं सरकारी सेवकों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. जुलाई में ही एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट सरकारी कर्मियों पर एसीबी कार्रवाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः ACB की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते चिकित्सा विभाग का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार