Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों पर गाज गिरी है. बताया जाता है कि तीन सरकारी कर्मचारियों को सेवा मुक्त किया गया है. इन सभी कर्मचारियों को ACB द्वारा ट्रैप किया गया था. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में इन लोगों के खिलाफ कोर्ट ने सजा सुनाई है. ऐसे में अब इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर विभाग द्वारा भी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करते हुए उन्हें अब सेवा मुक्त कर दिया गया है. सेवा मुक्त करने वालों में ASI से लेकर पटवारी तक शामिल हैं.
बीकनेर का पटवारी हुआ सेवा मुक्त
बीकानेर के नोखा तहसील में पटवारी रहे नवरत्न को एसीबी ने 2016 में ट्रैप किया था. कोर्ट ने नवरत्न को चार साल की सजा सुनाई थी. वहीं अब राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत नवरत्न को सरकारी सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
अलवर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सेवा मुक्त
अलवर जिले के नीमराणा में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रहे डॉ शिवनारायण यादव की पूरी पेंशन हमेशा के लिए रोक दी गई है. शिवनारायण यादव को 11 साल पहले एसीबी ने ट्रैप किया था. कोर्ट ने शिवनारायण यादव को दो साल की सजा और दस हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई थी.
ASI मदनलाल शर्मा हुए पदमुक्त
जयपुर के फागी में पदस्थापित रहे एएसआई मदनलाल शर्मा को कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही मदनलाल शर्मा को दस हजार रुपए आर्थिक दंड के रूप में भरने को भी कहा है. इसे न भरने की स्थिति में तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
एसीबी के उप विधि परामर्शी गिरवर सिंह ने यह जानकारी दी. भ्रष्ट अधिकारियों एवं सरकारी सेवकों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. जुलाई में ही एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट सरकारी कर्मियों पर एसीबी कार्रवाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः ACB की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते चिकित्सा विभाग का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार