Rajasthan: बूंदी में अवैध संबंध के शक में दंपत‍ि पर पेट्रोल छ‍िड़ककर लगा दी आग, दोनों गंभीर रूप से झुलसे  

Rajasthan: दंपत‍ि के हाथ-पैर पूरी तरह से झुलस गए हैं. पत्‍नी क‍िसी तरह से खुद को बचाया और ग्रामीणों की मदद से पत‍ि को झोपड़ी से बाहर खींचकर बचाया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rajasthan: बूंदी में अवैध संबंध के शक में टपरी में सो रहे दंपत‍ि को मारने की न‍ियत से  पेट्रोल डालकर आग लगा दी.दंपति 30% से अधिक झुलस गए. आसपास से निकल रहे लोगों ने आग की लपटे उठता देख दंपति की जान बचा ली. पानी डालकर झोपड़ी पर लगी आग को काबू कर ल‍िया. दोनों घायल दंपति को बूंदी जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दंपति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. मामला बूंदी जिले के बूंदी रामनगर बंगा माता रोड स्थित एक खेत का बताया जा रहा है. 

पत्‍नी को जान से मारने की नीयत से खेत पर गया 

सदर थाना पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से खेत पर गया था.  उसे लगा की उसकी पत्‍नी प्रेमी के साथ है. उसने झोपड़ी में आग लगा दी. घायल व्यक्ति संजय लंबे समय से पैराल‍िसिस है. आग लगी तो वह भाग नहीं पाया. उसकी पत्नी जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला.

Advertisement

खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था दंपत‍ि 

रामनगर बंगा माता बस्ती पर पिछले 3 सालों से एक खेत पर पीड़ित संजय और पत्नी समांबाई के साथ आधोली का कार्य करता है. 12 बीघा खेत में सरसों, मटर, गेहूं की फसल है. फसल की रखवाली के ल‍िए पत‍ि-पत्‍नी दोनों साथ में रहते थे. देररात को 3 बजे दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का श्रीचंद आया और उसने पति-पत्नी पर सोते समय पेट्रोल डाल दिया. उनकी नींद खुली तो श्रीचंद सामने खड़ा था. उसने माचिस से आग लगा दी. पेट्रोल ज्यादा फेंकने से आग विकराल रूप ले ल‍िया. आरोपी ने आग लगने के बाद बोतल में रखे पेट्रोल को फिर हमारे ऊपर फेंक दिया, जिससे दोनों झुलस गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. 

आरोपी पहले भी कर चुका है हमला

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी लड़ाई झगड़ा करने के लिए गांव में आ चुका है. कई बार उसने हमला करने की भी कोशिश की. पीड़ित संजय ने पुलिस को बताया कि आरोपी श्रीचंद की शादी क्षेत्र की एक लड़की के साथ हुई थी. जिससे उसके दो बच्चा बच्ची भी हुए. विवाद होने के चलते उसकी पत्नी 16 साल से अपने गांव रामनगर में ही पीहर में रह रही है, इसके बाद वह कभी भी ससुराल नहीं गई. वह अपनी पत्नी पर अवैध संबंध के चलते आए दिन शक करता था, और गांव में लड़ाई झगड़ा करने के लिए आता था. वह अपनी पत्नी टपरी में होने का शक लेकर पेट्रोल लेकर आया था और उसने खुद की पत्नी समझकर हमारे पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. हमारी तो उससे कोई लड़ाई भी नहीं थी, फिर भी बेवजह उसने हमें जलाकर मारने का प्रयास किया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

इस पूरे मामले में सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जिले के अलोद गांव से भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के लिए खेत पर गया था. 16 साल से शादी को लेकर यहां ससुराल पक्ष में अनबन चल रही है. परेशान होकर इसने साजिश कर आग लगाने की नीयत से यहां पहुंच गया.

यह भी  पढ़ें: "सच‍िन पायलट होंगे राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री", कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी!

Topics mentioned in this article