सीपी जोशी ने की राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश, क्या किरोड़ी लाल मीणा को मिलेगा मौका?

सांसद सीपी जोशी ने राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CP Joshi

CP Joshi Resign: चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) ने राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि उनका इस्तीफा एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत स्वीकार किया जाना चाहिए. हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सीपी जोशी ने आला कमान से अपने इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग की है. वहीं सीपी जोशी की इस्तीफे के पेशकश के बात सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि अब किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को मौका दिया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव से पहले भी की थी इस्तीफे की पेशकश

सीपी जोशी राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए थे. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद ही उन्होंने बीजेपी आलाकमान के सामने अपनी इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को देखते हुए लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी और उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.

लेकिन अब दोनों चुनाव होने के बाद एक बार फिर सीपी जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

उन्होंने यह भी कहा है कि इस इस्तीफे को एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए.

विधान सभा चुनाव 2023 से पहले बीआईपी के विभाजित सदन को एक साथ लाने के लिए सीपी जोशी को भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा को मिल सकता है मौका

सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि अब किरोड़ी लाल मीणा को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. किरोड़ी लाल मीणा पहले ही राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं बीजेपी आलाकमान के फैसले का वह इंतजार कर रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने पहले ही कहा है कि वह सक्रिय राजनीति से वह अभी 10 साल तक दूर नहीं होना चाहते हैं.

माना जा रहा है कि अगर संगठन में सबकुछ ठीक रहा तो किरोड़ी लाल मीणा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा के SOG को सबूत सौंपने पर कांग्रेस बोली- 8 महीने से आपकी सरकार, जांच क्यों नहीं कराते?