Rajasthan: सीपीएम सांसद अमराराम ने इस काम के लिए की मोदी सरकार की तारीफ, केंद्र का जताया आभार

Rajasthan Politics: माकपा सांसद ने लोकसभा में जलशक्ति मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माकपा सांसद ने जलशक्ति मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लिया.

Sikar MP Amraram: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) सांसद अमराराम ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने जल जीवन मिशन की सराहना की. उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन शुरू की गई. हालांकि इस योजना को धरातल पर उतारने की जरूरत भी बताई. माकपा सांसद ने लोकसभा में जलशक्ति मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि शहरों में बहुमंजिला इमारतों में भी नल से जल पहुंच जाता है. वहीं, गांवों में आजादी के कई दशक बाद भी पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाने के बारे में नहीं सोचा गया था.

"पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्रामीण सड़कों को बर्बाद कर दिया"

सीकर सांसद ने कहा, "आजादी के 75 साल बाद भी गांवों में नल से जल नहीं पहुंच रहा था. ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल देने की योजना लाने के लिए सरकार का धन्यवाद है. राजस्थान और विशेष रूप से शेखावाटी क्षेत्र में 1 प्रतिशत गांवों में भी नल से जल नहीं पहुंचा है, पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्रामीण सड़कों को भी बर्बाद कर दिया गया."

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 70 प्रतिशत आबादी फ्लोराइड युक्त पानी से होने बीमारियों का सामना कर रही है. गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना को धरती पर उतारने की जरूरत है.

Advertisement

जल जीवन मिशन पर इन सांसदों ने भी लिया हिस्सा

हालांकि इसी चर्चा के दौरान देश के अन्य राज्यों के सांसद ने इस पर बात कही. समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज ने जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में 85 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने के सरकार के दावे पर सवाल खड़े किए. तृणमूल कांग्रेस की सांसद प्रतिमा मंडल ने पश्चिम बंगाल के सुदंरबन क्षेत्र में नदी तटबंधों के निर्माण और रखरखाव के लिए राशि आवंटित करने की मांग केंद्र सरकार से की. इस चर्चा में आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के. सुब्बारायण ने भी भाग लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अवैध खनन का मुद्दा उठाए जाने पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार, सुमित गोदारा बोले- झूठ फैला रहे हैं कांग्रेस नेता