Viral Video From Jaipur: राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक अर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर ने न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं, एक शख्स ने एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर पटककर तेज़ सर्दी में करीब 4 किलोमीटर तक तेज़ रफ्तार में शहर की की सड़क पर दौड़ा दी.
पीड़ित युवक ने चलती गाड़ी पर बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक युवक अपनी जान बचाने के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन सनकी ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय और तेज़ कर दी. इस दौरान युवक ने दिलेरी दिखाते हुए गाड़ी के बोनट पर लेटे-लेटे एक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कमिश्नर गेस्ट हाउस के गेट पर पटका
घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने पुलिस को नजरअंदाज कर दिया. बाद में पीड़ित को कमिश्नर गेस्ट हाउस के गेट पर जाकर युवक को बोनट से पटक कर फरार हो गया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बोनट पर बैठा अपनी जान की भीख मांग रहा है, जबकि गाड़ी बेकाबू स्पीड से शहर की सड़कों पर दौड़ रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, 7 हजार फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर को हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये