दिवाली पर क्रिकेटर आवेश खान ने अजमेर शरीफ दरगाह में दी हाज़री, कामयाबी की मांगी दुआ 

Rajasthan: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने दीपावली पर अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे. आशिक खान ने देश दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ भी की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिकेटर आवेश खान अजमेर में चादरपोशी की.

Rajasthan: आवेश खान ने अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरबार में अक़ीदत की. चादर फूल पेश कर हाज़री दी.  आशिक खान ने देश दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ भी की.  दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने उन्हें ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया.  

आवेश खान की अजमेर दरगाह में अकीदत 

अजमेर दरगाह से बेहद अक़ीदत रखने वाले आवेश खान हमेशा अपने पिता और  रिश्तेदारों के साथ अजमेर की दरगाह आते रहे हैं.  आवेश खान ने 2022 में इंडियन टीम के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया. खान ने अपना पहला टी-20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.  अपनी तेज गेंदबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आवेश खान ने जल्दी ही क्रिकेट प्रेमियों और उच्च स्तर खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया.  

फैंस ने पहचानते ही आवेश खान को घेरा   

दीपावली पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन भीड़ रहती है. क्रिकेटर आवेश खान को कुछ जायरीन ने पहचान लिया. जियारत के दौरान उनके साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने की होड़ मच गई. उन्होंने आराम से अपने प्रशंसकों और जायरीनों के साथ फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई.  

देश दुनिया में भारत और अपना नाम करेंगे रोशन

यही वजह है कि जिंदगी में क़ामयाबी का शुकराना अदा करने आवेश खान अकसर अजमेर दरगाह आते रहे हैं.  आवेश खान ने मीडिया को बताया कि वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम देते रहेंगे. विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे.  इन्हीं उम्मीदों  के साथ हज़रत ख्वाज़ा साहब की बारगाह में हाज़री दी है, और अपने परिवार के लिए सलामती की दुआ भी मांगी है. 

Advertisement

आवेश खान की बोलिंग स्पीड145 किमी प्रति घंटे   

इंदौर के रहने वाले आवेश खान एक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज है, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेदबाजी करते हैं. वह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आवेश अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जयपुर में 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, भारी वाहनों की एंट्री बंद, जानें कब तक लागू रहेंगे नियम

Advertisement