
Rajasthan: आवेश खान ने अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरबार में अक़ीदत की. चादर फूल पेश कर हाज़री दी. आशिक खान ने देश दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ भी की. दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने उन्हें ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया.
आवेश खान की अजमेर दरगाह में अकीदत
अजमेर दरगाह से बेहद अक़ीदत रखने वाले आवेश खान हमेशा अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ अजमेर की दरगाह आते रहे हैं. आवेश खान ने 2022 में इंडियन टीम के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया. खान ने अपना पहला टी-20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. अपनी तेज गेंदबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आवेश खान ने जल्दी ही क्रिकेट प्रेमियों और उच्च स्तर खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया.
फैंस ने पहचानते ही आवेश खान को घेरा
दीपावली पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन भीड़ रहती है. क्रिकेटर आवेश खान को कुछ जायरीन ने पहचान लिया. जियारत के दौरान उनके साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने की होड़ मच गई. उन्होंने आराम से अपने प्रशंसकों और जायरीनों के साथ फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई.
देश दुनिया में भारत और अपना नाम करेंगे रोशन
यही वजह है कि जिंदगी में क़ामयाबी का शुकराना अदा करने आवेश खान अकसर अजमेर दरगाह आते रहे हैं. आवेश खान ने मीडिया को बताया कि वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम देते रहेंगे. विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे. इन्हीं उम्मीदों के साथ हज़रत ख्वाज़ा साहब की बारगाह में हाज़री दी है, और अपने परिवार के लिए सलामती की दुआ भी मांगी है.
आवेश खान की बोलिंग स्पीड145 किमी प्रति घंटे
इंदौर के रहने वाले आवेश खान एक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज है, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेदबाजी करते हैं. वह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आवेश अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर जयपुर में 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, भारी वाहनों की एंट्री बंद, जानें कब तक लागू रहेंगे नियम
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.