राजस्थान में युवाओं में बढ़ रहा क्राइम, अजमेर में बुजुर्ग को मारा थप्पड़...फिर दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

अजमेर में बीच बाजार में युवक ने दुकान मालिक पर अचानक से चाकू से हमला कर दिया. इससे पहले उसने एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारे. इसके बाद वह फरारा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान युवाओं में बढ़ता क्राइम चिंता का विषय बन रहा है. इसका उदाहरण अजमेर में दिखा जहां नाला बाजार में बुधवार (26 नवंबर) को शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक दुकान मालिक मोहम्मद शोएब पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में शोएब के गले और हाथ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय दुकानदार उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेज और अचानक हुई कि लोग समझ ही नहीं पाए कि मामला क्या है. डॉक्टरों के मुताबिक, शोएब की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. लेकिन घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में उपचार जारी है.

गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद

मोहम्मद शोएब ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर दो युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. उसी समय दुकान पर बैठे लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग ने उन्हें समझाते हुए गाली देने से मना किया. इस बात से नाराज दोनों युवकों में से एक युवक ने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया. जब शोएब ने बीच-बचाव कर थप्पड़ मारने वाले युवक को रोकना चाहा, तभी चेक शर्ट पहने दूसरे युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाला और शोएब पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. यह पूरा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गया है. जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है.

हमलावर युवक फरार पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

घटना के तुरंत बाद चाकू से वार करने वाला युवक मौके से फरार हो गया, जबकि उसका साथी स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर युवक के पास चाकू पहले से ही मौजूद था, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह किसी विवाद की स्थिति में हमला करने के लिए तैयार था. फिलहाल दरगाह थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ दिख रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद नला बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः विधायक की बेटी के फर्जी दिव्यांग पत्र की शिकायत करने वाले पर हमला,  पुलिस ने 24 घंटे में 5 लोगों को दबोचा

Advertisement
Topics mentioned in this article