Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर शहर में सोमवार रात एक चौंकाने वाली घटना हुई जब फनीश सोनी पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. सांकेत नगर थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की और मात्र 24 घंटे में पांचों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में एक ऐसा अपराधी भी शामिल है जो पहले से कई मामलों में लिप्त रहा है. यह घटना अब राजनीतिक रंजिश की ओर इशारा कर रही है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
पुलिस की तेज जांच और गिरफ्तारियां
थाना प्रभारी जितेन्द्र फौजदार ने बताया कि फनीश सोनी शाम को अपने रास्ते पर जा रहे थे तभी कुछ नकाब पहने युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सोनी को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाईं. तकनीकी सबूतों जैसे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपियों को ट्रैक किया.
घटना के अगले ही दिन सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद कैफ जो सांवरिया सेठ मंदिर के पास मसूदा रोड पर रहता है, सौरभ किराडिया जो आरके होटल के पीछे मसूदा रोड का निवासी है, मुकुल आनंद जो शिवगंज कॉलोनी देलवाड़ा रोड पर रहता है, कमल लोहार जो अतीतमंड का रहने वाला है और ओमप्रकाश जो गुवारड़ी बालोता का बाडिया में रहता है शामिल हैं.
पुलिस ने खुलासा किया कि इनमें से एक आरोपी का आपराधिक इतिहास पुराना है. उसके खिलाफ कई पुराने केस दर्ज हैं और अब पुलिस उसके लिए हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है ताकि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
राजनीतिक रंजिश का गहरा कनेक्शन
पीड़ित फनीश सोनी ने पुलिस को दिए बयान में साफ कहा कि यह हमला किसी पुराने झगड़े से नहीं बल्कि राजनीतिक बदले की भावना से हुआ है. सोनी का दावा है कि उन्होंने स्थानीय विधायक शंकर सिंह की बेटी कंचन के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि कंचन ने फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की है.
सोनी का आरोप है कि इस शिकायत से नाराज होकर विधायक के करीबी लोगों ने हमला करवाया. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में वीरेंद्र सिंह रावत का नाम लिया और कहा कि पांच से ज्यादा नकाबपोश युवक हमले में शामिल थे. सोनी का कहना है कि यह सब राजनीतिक दबाव बनाने की साजिश है ताकि वे अपनी आवाज दबा लें.
जांच जारी, जल्द आएगा पूरा सच
पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि हमले के पीछे कोई पुराना विवाद था या वाकई यह राजनीतिक शिकायत से जुड़ा मामला है. थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.
रिपोर्ट- दिलीप चौहान
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर भंडार में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, आज तक कभी नहीं आया इतना दान