अस्‍पताल में बदमाशों ने लाश को भी नहीं छोड़ा, मह‍िला के शव से चुराए गहने

सड़क हादसे के बाद दो सगे भाई उसकी मदद के ल‍िए आए. मह‍िला को मृत देखकर उसके गहने चोरी कर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के देवली गांव में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हादसे के बाद मदद के बहाने आगे आए 2 सगे भाइयों की शव पर गहने देख नियत बिगड़ गई. और हादसे में जान गवाने वाली महिला के गहने 2 सगे भाई चुरा ले गए. हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन बदहवास थे. इस दौरान बदमाशों ने मौका देखकर मह‍िला के गले और कान से गहने चोरी कर फरार हो गए. 11 दिसंबर को हुए हादसे के बाद जब परिजन कुछ संभले तो उन्हें पता लगा की महिला के पहने हुए गहने गायब थे. इसके बाद परिजन हरकत में आए और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हनुमान नगर थाना पुलिस को दी.

महिला को अस्पाल में कराया था भर्ती   

श‍िकायत पर एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने एएसपी राजेष आर्य के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने 12 दिसंबर को मृतका के परिजन शैतान गुर्जर से संपर्क किया. पुलिस ने शैतान गुर्जर निवासी तसवारिया (जहाजपुर) की रिपोर्ट पर जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि बावड़ी तस्वारिया निवासी विवाहिता गीता देवी हादसे में घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए देवली अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गई.

दो सगे भाइयों ने की चोरी 

गीता देवी का शव देवली अस्‍पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया. परिजन महिला की मौत से बदहवास थे, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर उसके गले में पहना दो सोने के बिस्कुट वाले पेंडल (रामनामी) , सोने का मांदलिया और सोने का मोती बदमाशों ने खोल लिया.

पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने बताया कि मनीष कुमार पुत्र रामराज जाट और उसके भाई अजीत निवासी मगनपुरा (पण्‍डेर) भीलवाडा चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों से करीब 170000 रुपए की गहने भी बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तीन व‍िधायकों के स्‍ट‍िंग के बाद सीएम सख्‍त, बोले- जनता की गाढ़ी कमाई का एक भी पैसा खाने नहीं देंगे

Topics mentioned in this article