एक मीडिया संस्थान द्वारा स्टिंग कर विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा किया. भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस की अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का स्टिंग किया. इनके ऊपर विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर 40% कमीशन लेने का आरोप है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का एक भी पैसा खाने नहीं दिया जाएगा, और जो भी इस तरह की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा"
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संकल्प है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा और सरकार इस संकल्प पर पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति जनता के हितों से खिलवाड़ करने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
"साफ-सफाई और ईमानदारी सुशासन की बुनियाद"
मुख्यमंत्री ने आज सुबह जयपुर में जल महल की पाल पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि साफ-सफाई और ईमानदारी दोनों ही सुशासन की बुनियाद हैं और राज्य सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: बूंदी में खनन माफियाओं ने वन विभाग टीम पर किया हमला, कई कर्मचारी घायल