विज्ञापन

बूंदी में खनन माफ‍ियाओं ने वन‍ व‍िभाग टीम पर क‍िया हमला, कई कर्मचारी घायल

घायल वनकर्मियों को देई राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया.

बूंदी में खनन माफ‍ियाओं ने वन‍ व‍िभाग टीम पर क‍िया हमला, कई कर्मचारी घायल
हमले में वनकर्मी घायल हो गए.

बूंदी जिले के जैतपुर वन क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र जैतपुर में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में एक वनरक्षक और एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

धारदार हथियार से हमला 

जानकारी के अनुसार, जैतपुर रेंज के वनरक्षक दिलीप सिंह नरूका और रघुवीर सिंह राजावत टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके से 2 JCB मशीनें और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा. इससे नाराज खनन माफियाओं ने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज की, और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. आरोपी जब्त किए गए वाहनों को जबरन छुड़ाकर फरार हो गए.

वन विभाग ने दर्ज कराया मामला 

शनिवार को वन विभाग की ओर से देई थाने में नामजद रिपोर्ट सौंपने पर पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पिछले दिनों जयपुर रेंज क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है, जहां वन विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर जेसीबी छुड़ा ली थी.

पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद लगातार हो रही घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रशासन अब तक कोई ठोस सबक नहीं ले पाया है. अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश न लग पाने से माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे वनकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर सीएम भजनलाल शर्मा का बयान, बोले- कांग्रेस विदेशी भाषा बोलती है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close