Rajasthan: राजस्थान में लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले को देखने उमड़ी भीड़, कोर्ट के बाहर लगा लोगों का तांता

इस केस की जांच कर रहे कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से मामले से जुड़ी गहन पूछताछ की जाएगी. दो अन्य आरोपियों सरफराज खान उर्फ विकी और शोएब खान को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोर्ट के पेशी के बाद आरोपियों को ले जाती पुलिस.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में शुक्रवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को देखने के लिए कुचामन सिटी कोर्ट के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने हाल ही में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आज उनकी 5 दिन की रिमांड खत्म हो रही थी, इसीलिए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. लेकिन हार्डकोर अपराधी को देखने जुटी भीड़ के कारण पुलिसकर्मियों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी.

2 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि शफीक खान, सरफराज खान, फहीम खान और शोएब खान पर डीडवाना के 5 बड़े व्यापारियों से फिरौती मांगने का आरोप है. इंटरनेशनल वॉइस कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए संपर्क करके उन्होंने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया है. पहले मिली 5 दिन की रिमांड में कई जानकारियां हाथ लगी हैं, लेकिन अभी और खुलासे होने बाकी है. इसीलिए पुलिस ने कोर्ट से आरोपी शफीक खान और फहीम खान की दो दिन की और पुलिस रिमांड मांगी. पुलिस की इस मांग को कोर्ट ने मान लिया और दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

खुद को बताया था रोहित गोदारा

इस केस की जांच कर रहे कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से मामले से जुड़ी गहन पूछताछ की जाएगी. दो अन्य आरोपियों सरफराज खान उर्फ विकी और शोएब खान को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. इन लोगों ने 5 व्यापारियों को रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण बनकर धमकाया था, जिनमें से तीन ने मुकदमे दर्ज कराए थे. इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी, और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी में कामयाबी मिल गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में चूहे ने कुतरा बच्चे का पैर, शिकायत के बाद सिर्फ पट्टी बांध कर चला गया स्टाफ

Advertisement