Rajasthan: जयपुर के SMS अस्पताल में CRPF जवान का निधन, बेटों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी के गांव धोदूपुरा में सीआरपीएफ जवान नंदू सिंह राजपूत (35) का निधन हो गया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaipur News

CRPF jawan Last Rites: राजस्थान के सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी के गांव धोदूपुरा में मंगलवार का दिन गमगीन रहा. गांव के लाड़ले, सीआरपीएफ जवान नंदू सिंह राजपूत (35) का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक घर पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

16 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सुकमा  में करना था ज्वाइन

धोदूपुरा गांव के निवासी नंदू सिंह, सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन ग्वालियर में तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में हुआ था. उन्हें 16 जुलाई को नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना था, लेकिन इससे पहले ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.

अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया भर्ती

परिजनों के अनुसार, नंदू सिंह छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने धोदूपुरा आए हुए थे. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देर रात उनका निधन हो गया.

 दोनों मासूम बेटों ने नम आंखों से दी विदाई

जैसे ही उनके निधन की खबर गांव और आस-पास के क्षेत्र में फैली, मातम पसर गया.सीआरपीएफ की एक बटालियन उनके पार्थिव शरीर को गांव लाई, जहां उनके दोनों मासूम बेटों ने नम आंखों से अपने पिता को अंतिम विदाई दी. इसके बाद, सीआरपीएफ और सदर थाना गंगापुर सिटी के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

2013 में हुआ था विवाह

नंदू सिंह का विवाह 2013 में हुआ था और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 7 और 5 साल है. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. नंदू सिंह के पिता खेती-बाड़ी करते हैं और छोटा भाई मजदूरी करता है. जवान के शव के गांव पहुंचते ही परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मजदूरी के पैसे मांगे तो तोड़ दिए पैर! लंगड़ाते हुए थाने पहुंचा मजदूर तो पुलिस ने बचाई जान!

Advertisement
Topics mentioned in this article