गोवंश के साथ निर्ममता, आटे में बारूद मिलाकर खिलाने से मुंह में हुआ ब्लास्ट

राजस्थान में आटे में बारूद मिलाकर गोवंश को खिलाने से उसके मुंह में तेज ब्लास्ट हो गया. फिलहाल गोवंश की हालत नाजुक बनीं हुई है और वह कुछ खा-पी नहीं पा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Cruelty to Cattle: राजस्थान में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां गोवंश के साथ क्रूरता की सारी हदे पार हो गईं. श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ में इंसानियत को तार-तार करने वाला यह मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने बेजुबान पशु के प्रति इतनी क्रूरता दिखाई कि बात उसकी जान पर बन आयी है. एक अज्ञात व्यक्ति ने आटे में बारूद मिलाकर गौवंश को खिला दिया. बारूद उसके मुंह में ब्लास्ट होने से गौवंश बुरी तरह घायल हो गया.

क्या है पूरा मामला

मामला सुरतगढ़ के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव 315 आरडी का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला गरमाने लगा है. घटना की सूचना के बाद राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया. उधर बड़ी संख्या में गौभक्त आज पुलिस थाना पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की मांग की. गौभक्तो ने कहा कि गौवंश के मुंह में ब्लास्ट होने से उसका जबड़ा क्षत-विक्षत हो गया है. अब गोवंश ना तो कुछ खा सकती है और ना कुछ पी सकती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मौके पर विस्फोटक सामग्री बरामद भी हुई है. जिसने भी यह कृत्य किया है उससे गौवंश मरणासन्न स्तिथि में पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि एक गौशाल में गौवंश का उपचार किया जा रहा है लेकिन अभी सरकारी स्तर पर और सुविधा की जरूरत है. गौभक्तों ने कहा कि गौवंश को तुरंत प्रभाव से सही इलाज मिले इसके साथ-साथ आरोपी की जांच करके गिरफ्तार किया जाए. गौभक्तों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों में आरोपी पकड़ा नहीं गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

Advertisement

पिछले हफ्ते कुत्ते के छह बच्चों को जलाया जिन्दा

बेजुबानों के साथ क्रूरता की एक घटना श्रीगंगानगर में पिछले हफ्ते भी सामने आयी थे. जिसमें एक व्यक्ति ने पार्क में पेट्रोल छिड़क कर एक कुत्ते के छह पिल्लों को जिन्दा जला दिया था. जिसके बाद भी जीव प्रेमियों में भारी रोष देखा गया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, शुरू हुई नाकेबंदी

Topics mentioned in this article