जयपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार हुआ शातिर आरोपी

जयपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक शातिर ने ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी की. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद शातिर बदमाश ठगी को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक शातिर ने ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी की. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शातिर आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि विनय कुमार उपलापुवू (23), निवासी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश को साइबर क्राइम पुलिस ने ट्रांजिट वारंट पर जयपुर लाया है.

Advertisement

70 से ज्यादा बैंक खातों में ट्रांजैक्शन

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसके साथियों ने फर्जी सिम कार्ड के जरिए लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया. वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांजैक्शन कर 3.36 करोड़ रुपए ठग लिए. जांच में सामने आया कि 1.43 करोड़ रुपए सीधे विनय कुमार के खाते में ट्रांसफर हुए.

Advertisement

तकनीकी जाल में फंसा आरोपी

साइबर ठगों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबरों की CDR जांच की और आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रैक किया. वह बार-बार ठिकाने और मोबाइल नंबर बदल रहा था. आखिरकार 25 मार्च को विजयवाड़ा में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.

Advertisement

पहले ही गिरफ्तार हो चुका है एक आरोपी

इस केस में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी. अब विनय कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. जयपुर साइबर क्राइम पुलिस पूरे गिरोह की पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा