
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कस रही है. एसीबी की टीम भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मिले शिकायत का तुरंत निस्तारण कर रही है. लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को चूरू में हेश कुमार सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (ACTO) और नरेन्द्र सिंह कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (ICTO) को 1 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को ही डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर को 7000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी की टीम ने राजस्थान के जालौर के जसवंतपुरा डिस्कॉम विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) पर कार्रवाई की है. जूनियर इंजीनियर अंकित तिवारी को 7000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बिजली कनेक्शन के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी की ओर से बताया गया है कि जालौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. एसीबी ने बताया कि परिवादी के द्वारा एसीबी जालौर को एक शिकायत दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि अंकित तिवारी जोधपुर के डिस्क़म के जसवंतपुरा स्थित कार्यालय में तैनात है, उसने विद्युत कनेक्शन की भार वृद्धि लोड बढ़ाने के लिए केवी सिंगल फेस से 15 केवी फेस में बदलाव करने के लिए 7000 रुपये रिश्वत मांग रहा है.
इसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और फिर जाल बिछाकर ट्रैप कार्रवाई करते हुए रामसीन रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में अंकित को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
जूनियर इंजीनियर से अब इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. जबकि अन्य कर्मचारियों के मिलीभगत के बारे में पता लगाया जा रहा है. एसीबी जूनियर इंजीनियर के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर सकती है.
भरत राजपुरोहित की रिपोर्ट