राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा DA, 1 जुलाई से मिलेगा 12 और 7 प्रतिशत की वृद्धि

भजनलाल सरकार ने पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan DA Increase: राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को भजनलाल सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. भजनलाल सरकार की वर्षगांठ पर प्रदेश के लोगों के लिए कुछ न कुछ सौगात दी जा रही है. ऐसे में वित्त विभाग की ओर से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी तोहफा मिला है. इसके तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है. हालांकि यह महंगाई भत्ता पांचवें और छठे वतेनमान के अंतर्गत दिया गया है.

दरअसल, भजनलाल सरकार की ओर से पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है. यानी 1 जुलाई से अब तक का एरियर कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाएगा.

12 प्रतिशत और 7 प्रतिशत डीए की वृद्धि

सरकार की ओर से पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को जो बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. उसमें क्रमशः 12 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. महंगाई भत्ते के प्रस्ताव का अनुमोदन डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कर दिया है.

अब मिलेगा 455 प्रतिशत और 246 प्रतिशत डीए

दिया कुमारी ने बताया कि इस निर्णय के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 443 प्रतिशत से बढ़कर अब 455 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत हो गया है. यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे सेवारत एवं सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली के नवीन प्रभात की कड़ी है. उन्होंने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वागीण उत्थान हेतु हमारी सरकार कटिबद्ध है.

Advertisement

बता दें, सातवें वेतनमान के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता दिवाली के समय बढ़ा गया था. दिवाली के तोहफे के रूप में महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत वृद्धि किया गया था. जिसके बाद उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. यह महंगाई भत्ता भी 1 जुलाई से दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई, आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की 135 करोड़ की संपत्ति की अटैच