
ED Action in Rajasthan: 8 साल में 20 लाख लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ मंगलवार को ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में ईडी की 135 करोड़ की संपत्तियों की अटैच किया है. ED ने पीएमएलए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. अटैच की गई संपत्ति आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव के संचालक मुकेश मोदी, उनके भाई राहुल मोदी और अन्य परिजनों से जुड़ा बताया जा रहा है.
आदर्श क्रेडिट सोसाइटी की 2075 करोड़ की संपत्ति हो चुकी अटैच
मालूम हो कि आदर्श क्रेडिट सोसाइटी की 2075 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों की अटैच किया जा चुका है. उल्लेखनीय हो कि मुकेश मोदी पहले से ही अरबों के घोटाले का मामला दर्ज है और वह जयपुर जेल में बंद था लेकिन उसे प्रोडक्शन वारंट पर पिछले साल जोधपुर भी लाया गया था.
309 ब्रांच राजस्थान में थे, 20 लाख निवेशकों से हुई थी ठगी
मुकेश मोदी ने अपने भाई राहुल मोदी के साथ मिलकर आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी कंपनी साल 1999 में बनाई थी. इस कंपनी ने 28 राज्यों में 806 ब्रांच खोले थे जिसमें 309 ब्रांच राजस्थान में थे जहां 20 लाख इंवेस्टर्स को ठगे गए थे.
ईडी मामले की गहनता से कर रही जांच
ED आदर्श क्रेडिट सोसाइटी से जुड़े मामले की जांच कर रही है. संचालकों ने निवेशकों की जमा राशि को नियम विरुद्ध ट्रांसफर किया गया था. मुकेश मोदी, राहुल मोदी और परिजनों के खातों में ट्रांसफर हुई निवेशकों की राशि
ED पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - 20 लाख लोगों से ठगी करने वाले मुकेश मोदी को जयपुर से लाया गया जोधपुर, दर्ज किया गया है नया केस
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.