Khinwsar News: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख़्स एक एक युवक और महिला को लाठी से बुरी तरह से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. खींवसर के पूर्व विधायक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है.
कहा जा रहा है कि मामला एक खेत को लेकर विवाद का है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार दलित समाज से ताल्लुक रखता है. पूरा मामला खींवसर उपखंड के पांचौड़ी थाना क्षेत्र का है.
क्या बोले हनुमान बेनीवाल ?
खींवसर के पूर्व विधायक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में स्थित तांतवास गांव में एक दलित मेघवाल परिवार पर हमला करके मारपीट से जुड़े मामले में 8 दिसंबर को पीड़ित परिवार द्वारा थाने में दर्ज करवाया मगर आज तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई, सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला वायरल हुआ मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी तक सोई हुई है.''
उन्होंने आगे लिखा, '' मैंने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक और अजमेर रेंज के आईजी से दूरभाष पर वार्ता करके शीघ्रता से दलित परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस प्रकार के मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होना नागौर पुलिस के दलित विरोधी रवैए को दर्शाती है''
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ST - SC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पीड़ित ने क्या बताया ?
पीड़ित ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम को गुलाब सिंह ने उनके खेत पर लगी जालियों को ट्रैक्टर से तोड़ दिया. उस समय वह डीजल लाने के लिए भोजास गांव गया हुआ था. जब वह वापस लौटा तो गुलाब सिंह ने धारदार हथियार और लाठियों से उस पर हमला कर दिया और उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया. इसके बाद उस पर पत्थरों से हमला किया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान को MP से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे होगा टोल फ्री! सांसद ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र