Rajasthan Viral Video: दलित बुजुर्ग से सिर पर जूते रखवाकर मंगवाई माफी, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

पारसोली थाने के दुगार के एक वृद्ध द्वारा खूंटिया गांव में कथा के दौरान समाज विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर देने का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को दुगार गांव में वृद्ध ने समाज के लोगो के जूतों को इकट्ठा कर साफी से पोटली बांधकर पगडी पर रख माफी मंगवाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आरोपियों के साथ पुलिस टीम
Chittorgarh News:

चित्तौड़गढ़ में दलित वृद्ध को अपमानित कर वीडियो वायरल करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को दबोच लिया है. जानकारी के मुताबिक पांच माह पूर्व एक धार्मिक कथा के दौरान वृद्ध ने समाज विशेष पर अपमाजनक टिप्पणी कर दी थी उसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पारसोली थाने के अन्तर्गत दुगार के एक वृद्ध द्वारा पांच माह पूर्व खूंटिया गांव में कथा के दौरान समाज विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर देने का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे नाराज लोगों ने बीते शुक्रवार को वृद्ध को जूतों का माला बनाकर उसके पगड़ी पर रखकर माफी मंगवाई थी. 

समाज विशेष के लोगों ने जब वायरल वीडियो देखा तो क्रोधित होकर दलित वृद्ध के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे सरेआम पंचायत में सिर पर जूते रखकर माफी मंगवाई गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंच वृद्ध से घटना की रिपोर्ट प्राप्त की,और दलित वृद्ध को धमकाने के लिए आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.

एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा के सुपरिविजन व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के नेतृत्व में घटना में नामजद तथा घटना में शामिल व्यक्तियों को डिटेन करने हेतु थानाधिकारी पारसोली देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में टीम गठित किया था और दलित वृद्ध पर हुए अत्याचार की घटना को गंभीरता से लेकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया था.

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी दुगार थाना पारसोली निवासी 21 वर्षीय दिनेश गुर्जर पुत्र देवालाल गुर्जर, 20 वर्षीय सुखदेव पुत्र नारूलाल गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 35 वर्षीय भेरूलाल गुर्जर पुत्र गोपीजी गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. 

मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए बुधवार को आरोपियों दुगार निवासी 60 वर्षीय उगमा पुत्र नंदा गुर्जर, 50 वर्षीय भंवरलाल पुत्र भैरू गुर्जर, 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र देवाजी गुर्जर, 36 वर्षीय रामचंद्र पुत्र काना गुर्जर, 60 वर्षीय जमना पुत्र भूदर गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 22 वर्षीय सुरेश पुत्र नाथुलाल गुर्जर व उडवा थाना गंगरार निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव, थानाधिकारी पारसोली देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक, हैड कानि रतनलाल, नंदकिशोर, कानि बेनीगोपाल व मस्तराम शामिल रहे.