दलित युवक के हाथ-पैर बांध पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर जमकर की मारपीट; वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

Dalit Youth Beaten: दलित युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे पेड़ से उलटा लटकाया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दलित युवक को पेड़ से उलटाकर पीटा. यह तस्वीर दलित उत्पीड़न की कहानी बताती है.

Dalit Youth Beaten: हाथ-पैर बंधे हुए, पेड़ से उलटा लटका एक युवक और उसके साथ मारपीट करते कुछ लोग. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जिस युवक के साथ मारपीट हो रही वो एक दलित है. दलित के साथ मारपीट का यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है. जहां चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके के खारवा भाखरपूरा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पीड़ित युवक को कुछ दिन पहले चौहटन थाना पुलिस ने बाइक के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. दो दिन पहले ही जमानत वह युवक बाहर आया. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपियों ने युवक को पकड़कर अपने घर ले गए और उसके बाद उसके हाथ पांव बांध कर साथ मारपीट की.

बाइक चोरी के मामले में जमानत पर बाहर आया था पीड़ित

गुड़ामलानी डिप्टी सुखराम बिश्नोई ने जानकारी देते बताया कि पीड़ित युवक का श्रवण कुमार गंगदाराम जाति मेघवाल निवासी खारवा भाखरपूरा हैं. पीड़ित युवक को 29 दिसंबर को चौहटन थाना पुलिस ने सुइयां पोषण मेले में संदिग्ध घूमते पाएं जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाड़मेर शहर में बाइक चोरी को वारदात कबूल की थी.

पेड़ से उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटा

जिसके बाद उसे कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया था. जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और दो दिन पहले ही युवक जमानत पर बाहर आया था. इस दौरान गांव के कुछ लोगों का आरोप था कि उसने उनकी बाइक चुराई हैं. इसी आरोप के चलते शुक्रवार को आरोपियों ने उसे पकड़कर घर ले गए रस्सी से हाथ-पांव बांध कर उल्टा लटकाया और मारपीट की.

Advertisement
इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने पर पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दी गई जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 53 सेकंड का है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर पूछ रहे है कि उसने बाइक चोरी की है, कबुल कर. जब युवक ने कबूल नहीं किया तो उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया जिसके दो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की नए सिरे से जांच

मारपीट की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सख्त हुई. और फिर से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की शुरू कर दी है. पीड़ित में घटना को लेकर पीड़ित के पिता गंगदाराम ने गुड़ामालानी थाने में एक रिपोर्ट भी पेश की है जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'छमिया को कहां ले जा रहे हो', महिला रिश्तेदार के साथ जा रहे शख्स को पुलिस ने इतना पीटा कि कान के पर्दें फट गए!