राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बंद किया सरदारशहर बाजार, राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

चूरू में बिजली के तार चोरी करने के शक में लोगों ने दो युवकों की जमकर पिटाई की. जिससे एक युवक कन्हैया लाल की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने सरदार शहर बाजार बंद करने का ऐलान किया है. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने मामले की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सरदार शहर में दलित युवक की मौत के बाद प्रदर्शन करते लोग

Kanhaiyalal Murder Case: चूरू जिले के सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के रातूसर गांव में रविवार को बिजली के तार चोरी करने के शक में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दो दलित युवकों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां रविवार देर शाम 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई और दूसरे युवक गंगाराम मेघवाल का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. 

मृतक के परिवार वालों की मांग

इस मामले में प्रशासन के द्वारा की गई जन संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता विफल रही. इस दौरान देर रात को निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सरदार शहर का संपूर्ण बाजार बंद रखा जाएगा. साथ ही सरकारी अस्पताल के आगे एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई राजनीतिक सहित सामाजिक व्यक्ति संबोधित करेंगे. मृतक के परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि एक सरकारी नौकरी मिले, घटना में सभी मुलाजिम सलाखों के पीछे हों और घायल व्यक्ति की भी आर्थिक सहायता की मांग की जा रही हैं. हालांकि 36 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कन्हैयालाल मेघवाल के शव को नहीं लिया गया है.

मुख्य बाजार और कृषि उपज मंडी बंद 

सरदारशहर व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ ने बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में आज सरदारशहर का संपूर्ण बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और सभी आरोपी सलाखों के पीछे जाएं. वहीं कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष इंद्राज  सारण ने बताया कि आज सरदारशहर कृषि उपज मंडी में सभी अनाजों की बोली बंद रहेगी जिसके कारण किसानों का आवागमन नहीं रहेगा . मंडी अध्यक्ष सारण ने दावा किया की जरूरत पड़ी तो लंबे समय तक भी मंडी को बंद रखा जाएगा.

Advertisement

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने दी प्रतिक्रिया

राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक्स पर लिखा, 'तारानगर विधानसभा के गांव रातुसर में श्री कन्हैयालाल मेघवाल की निर्मम हत्या की घटना की मैं कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. अराजक तत्वों द्वारा किये गये ऐसे कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस सरकार के विगत 5 साल के कुशासन का ही परिणाम है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है. अब शासन बदला है, भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसेगी.

मैंने इस घटना के संबंध में जिला कलेक्टर एवं अन्य उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सरकार के आला अधिकारियों से चर्चा कर श्री कन्हैयालाल मेघवाल के परिजनों को उचित मुआवजा राशि एवं परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या बंद हो जाएगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने वाली चिरंजीवी योजना? CM शर्मा ने दिए संकेत