लूट का नया फार्मूलाः महिला का भेष धर श्रद्धालुओं को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जैसलमेर में मशूहर बाबा रामदेव मेले से पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महिला का वेश धरकर मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते थे. फिलहाल, महिला के वेश में श्रद्धालुओं को लूटने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पुलिस के हिरासत में लूटपाट करने वाले आरोपी
Jaisalmer:

समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है. जैसलमेर में मशूहर बाबा रामदेव मेले से पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महिला का वेश धरकर मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते थे. फिलहाल, महिला के वेश में श्रद्धालुओं को लूटने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

यह पूरा मामला जैसलमेर कें पोकरण थाना क्षेत्र के गोमट क्षेत्र का है. जंहा लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए इन दिनों बदमाशों ने एक नया फार्मूला निकाला है. बदमाश महिलाओं का स्वांग रचकर श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करते हैं. मामले में दो बदमाशों की गिरफ्तारी तब हो सकी, जब भीलवाड़ा निवासी बजरंगपुरी पुत्र शिवपुरी गोस्वामी ने पोकरण थाने में लूट की एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि गत 9 सितंबर की शाम को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गोमट पुलिया के पास पोकरण पहुंचा, तो वहां पर डीजे के आगे कुछ पुरुष व महिला श्रद्धालु नाच रहे थे. इसी बीच बजरंगपुरी व उनके दो-तीन साथी भी नाचने लगे. नाचने वालों मे कुछ महिलाएं शामिल थी, उनमें से एक महिला ने मेरे गले में झपट्टा मारकर मेरे गले में पहनी चैन लूट ली और बाईक पर बैठकर फरार हो गई.

मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि पोकरण के कुछ बदमाश महिलाओं का स्वांग रचकर रामदेवरा जाने वाले श्रदालुओं से लूटपाट करते हैं. इस पर संबंधित घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लीलाराम पुत्र बुधाराम (30) व झुमरनाथ पुत्र अजानाथ (22) निवासी फलोदी को गिरफ्तार कर लिया.

पोकरण थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि महिला वेशधारी दोनों आरोपी पोकरण और रामदेवरा के बीच महिलाओं के वेश घूमते हैं और मौका मिलते ही रामदेवरा आने वाले श्रदालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देते है. इन मामले में परिवादी की लूटी गई चैन बरामद कर ली गई है. हालांकि पुलिस को इस मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. 

Advertisement