खतरनाक कच्छा गैंग हथियारों से लैस होकर देते थे वारदात को अंजाम, चोरी से पहले करते हैं यह काम

जोधपुर के पाल रोड इलाके में कच्छा गैंग ने दस्तक देते हुए एक अपार्टमेंट में सेंधमारी कर 10 तोला सोना-चांदी और नकदी चोरी कर किया. गिरोह के सदस्य सीसीटीवी में कच्छे और शॉल में लिपटे नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CCTV में कैद हुई कच्छा गैंग की वारदात

Kachcha Gang: सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ शहर में एक बार फिर कच्छा गैंग ने दस्तक दे दी है. शहर के पाल रोड इलाके में रविवार देर रात गिरोह के सदस्य घरों में तांकझांक करते सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए हैं. पांच बदमाश शॉल, चद्दर व मुंह बांधें कच्छे में घूमते नजर आए. एक के हाथ में हथियार भी था. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहर में चर्चा का विषय बन गया और लोग एक-दूसरे को सतर्क रहने की सलाह देने लगें.

इस बीच पुलिस भी हरकत में आई है. पुलिस ने निगरानी बढ़ाने के साथ इस गिरोह पर नजर रखने के लिए टीमें बना दी है. इधर पाल रोड इलाके में ही बीती रात एक सूने घर में चोरी की वारदात भी हुई है. यह इनकी पहली वारदात है, क्योंकि इसी गली में घूमते हुए ये नजर आए थे. पुलिस भी इस एंगल से चोरी की घटना की जांच कर रही है.

कच्छा गैंग ने पहली वारदात को दिया अंजाम

कच्छा गैंग ने आदेश्वर नगर स्थित सत्यम अपार्टमेंट के फ्लैट सेंधमार दस तोला सोना-चांदी व नकदी ले गए. कमलेश सोनी द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार शाम को वे परिवार के साथ शिकारगढ़ अपने परिचित के यहां गए थे. रात वहीं पर रूके थे, सोमवार दोपहर को वापस घर लौटे तो ताले टूटे व भीतर सामान बिखरा, अलमारी में रखा सोना-चांदी व नकदी सहित अन्य सामान चोर ले गए.

सीआई नितिन दवे ने बताया कि फ्लैट के आगे व भीतर कैमरे नहीं है, मगर कच्छा गैंग के लोग इस गली से गुजरते हुए कैमरे में कैद हुए है. फिलहाल परिवादी की सूचना पर मौका मुआयना किया जा रहा है.  

Advertisement

वारदात करने से पहले कच्छा पहनते

कच्चा धारी गिरोह वारदात करने से पहले कच्छा ही पहनते है. अपने शरीर पर तेल या ग्रीस आदि लगाकर रखते हैं, ताकि पकड़ने पर हाथ फिसल जाए. इस गिरोह के सदस्य कमर पर एक जोड़ी कपड़े व हथियार साथ रखते हैं. सेंधमारी करने के दौरान मकान के ताले, ग्रिल तोड़ने के लिए सरिए साथ रखते हैं. गिरोह के कुछ सदस्य अपने कमर में पत्थर भी बांधकर चलते हैं.

वारदात करने के बाद इनके पीछे लोग या पुलिस पड़ने पर ये उन्हें पत्थर मारते हैं या हत्या भी कर देते हैं. पकड़े जाने का डर होने पर गिरोह के सदस्य भागते हुए कमर से कपड़े निकाल कर पहन लेते है. वारदात करने के बाद ये लोग अलग-अलग दिशा में बंट जाते हैं. वारदात करने के लिए सभी एक साथ मकान में घुसते हैं. 

Advertisement

5 साल पहले पुलिस को ड्रोन लगवाने पड़ें

देशभर में खूंखार माने जाने वाला कच्छा गैंग 2019 में चर्चाओं में रही थी. एक मई 2019 को जोधपुर के उम्मेद क्लब रोड पर कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गैंग का खौफ इतना बढ़ गया कि तत्कालीन जोधपुर पूर्व डीसीपी डॉ. रवि कुमार ने गैंग को पकड़ने के लिए ड्रोन से निगरानी रखी गई. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा पांच टीमें अलग से ड्रोन की तैनात की थी. इसके बाद से हर एक दो साल से कच्छा गैंग जोधपुर के बाहरी पॉश इलाकों में बड़ी वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है. 

5 सर्तकता टीमें बनाई

सोशल मीडिया पर कच्छा गैंग के पाल बालाजी के सामने वाली कॉलोनियों में घूमने के विडियों सामने आने के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर पांच सर्तकता टीमें बनाई है. यह टीमें पूरी रात घूमने व गलियों में पैदल मार्च कर विशेष निगरानी रखेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- SBI बैंक से हुई दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की चोरी, CCTV में कैद हुआ शातिर चोरों का कारनामा

Topics mentioned in this article