Dausa accident: मेहंदीपुर बालाजी में 2 ट्रकों में भिड़ंत, हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम

Rajasthan: हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर तो ट्रक में फंस गया. उसे लोगों की मदद बाहर निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक में फंसे घायलों को बाहर का निकालने का प्रयास करते लोग

Accident in Mehandipur Balaji: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में दो ट्रक में भि़ड़ंत हो गई. इसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी. दुर्घटना गुर्जर-सीमला नेशनल हाईवे-21 पर हुई. इस हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हो गए हैं. ड्राइवर तो ट्रक में ही फंस गया. उसे लोगों की मदद बाहर निकाला गया. घायलों को उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. हालांकि हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया. 

ट्रक में भरा था मार्बल, क्रेन की लेनी पड़ी मदद

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में मार्बल भरे थे. हाईवे से गुजरते वक्त ही सामने से आते ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर मेहंदीपुर बालाजी थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने  क्रेन की मदद से एक ट्रक को खड़ा किया. 

Advertisement

एक ट्रक ने दूसरे को पीछे से मारी टक्कर

एक ट्रक को जब्त कर थाने के बाहर खड़ा कर दिया है. जबकि दूसरे ट्रक में मार्बल होने के चलते उसे हाईवे पर ही एक तरफ खड़ा किया गया. यह ट्रक जयपुर से भरतपुर की जा रहा था. पुलिस को सुबह करीब 3:45 बजे हादसे की सूचना मिली. मौके पर मौजूद हैड कांस्टेबल धर्म सिंह सैनी ने बताया कि एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी. इस दौरान चालक केबिन में स्टेरिंग के बीच फंस गया. लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुझे कमजोर मत कर देना", महारैली से पहले हनुमान बेनीवाल ने कही बड़ी बात, एसआई भर्ती रद्द करने की है मांग

Advertisement
Topics mentioned in this article