बांदीकुई क्षेत्र को लोगों को एक्सप्रेसवे पर जल्द मिलेगी इंटरचेंज की सौगात, वन मंत्री बोले- व्यापारियों को होगा लाभ

बांदीकुई क्षेत्र के लोगों को जल्द ही एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी की सौगात मिलेगी जाएगी. जिससे व्यापार और बांदीकुई जनता को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांदीकुई क्षेत्र को लोगों को एक्सप्रेसवे पर जल्द मिलेगी इंटरचेंज की सौगात

Rajasthan News: राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा रविवार को बांदीकुई में कौलाना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान वन मंत्री ने लवकुश वन योजना के अंतर्गत लगाए गए पौधों के बारिश में बहने के सवाल पर कहा कि राजस्थान में प्री मानसून में भारी बारिश हुई है. बारिश तेज होने की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालत भी बने हैं. ऐसे में दौसा में भी बारिश तेज होने के कारण पौधारोपण के कार्य में क्षति को लेकर जांच कराने की बात कही है. 

पत्रकारों से अभद्रता पर बोले संजय शर्मा

कुछ दिनों पूर्व दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में वन क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित करने पर मेहंदीपुर बालाजी वन नाके के वन रक्षक के द्वारा पत्रकारों से की गई थी. इस पर मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिले में मीडिया कर्मी के साथ वनकर्मी द्वारा की गई, अभद्रता का मामला मेरे संज्ञान में है.

Advertisement

इस मामले में विभाग के अभिजीत बनर्जी और मुख्य वन संरक्षक को मामले से अवगत करवाया है. पत्रकार से हुई अभद्रता के मामले में उक्त वनकर्मी के खिलाफ जांच जारी है, दोषी होने पर कार्रवाई होगी. लंबे से समय से बांदीकुई क्षेत्र के लोग बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर द्वारापुरा में इंटेरचेंज कट की मांग कर रहे थे.

Advertisement

नितिन गडकरी से मिलेगा एक डेलिगेशन

इसके लिए वनमंत्री संजय शर्मा ने बताया कि बांदीकुई क्षेत्र के लोगों को जल्द ही एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी की सौगात मिलेगी जाएगी. जिससे व्यापार और बांदीकुई जनता को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. विधायक भागचंद टांकडा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बांदीकुई इंटरचेंज की मांग को लेकर एक डेलिगेशन सोमवार रवाना होगा. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: 11वीं की छात्रा ने टीचर को करा द‍िया सस्‍पेंड, एक श‍िकायत पर श‍िक्षा मंत्री द‍िलावर ने ल‍िया एक्‍शन

दौसा के कॉलेज में रातोंरात बनी मजार पर चला बुलडोजर, जयपुर मजार विवाद गरमाया तो प्रशासन की खुली नींद