विज्ञापन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, मटन से भरे कंटेनर में लगी आग; चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मटन से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर VMS बोर्ड से टकराया, पलटा और भीषण आग लग गई. जिसमें चालक मौके पर ही जिंदा जल गया.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, मटन से भरे कंटेनर में लगी आग; चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मटन से लदा कंटेनर पलट गया.

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से मटन (मांस) लादकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया और पिलर नंबर 209 के पास VMS बोर्ड से टकरा गया.

इस टक्कर के साथ ही कंटेनर पलट गया और उसमें तेज धमाका हुआ, जिससे आग की लपटें भड़क उठीं. आग इतनी भयंकर थी कि चालक आकाश (निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश) मौके पर ही जिंदा जल गया. यह हादसा राहुवास थाना क्षेत्र, डुंगरपुर गांव के समीप, दोपहर करीब 11 बजे हुआ था.

उत्तरप्रदेश से मुंबई जा रहा था कंटेनर

इस कंटेनर का नंबर RJ 32 GE 0311, उन्नाव (यूपी) से लोड किया गया मटन लेकर मुंबई जा रहा था. मालिक का नाम सीताराम बताया गया है. वहीं प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आना या नियंत्रण खोना कारण माना जा रहा है. कंटेनर ने पहले एक्सप्रेसवे पर लगे LED पोल या डिवाइडर से टक्कर मारी, फिर पलटते ही आग लग गई. 

एक्सप्रेसवे पर लगी वाहनों की लंबी लाइन

इस हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही राहुवास थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए लालसोट से दमकल की दो गाड़ियां बुलाई गईं.

थाना प्रभारी गोपाल शर्मा के अनुसार, आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. दमकलकर्मियों ने आग को बमुश्किल नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त कंटेनर से चालक का अधजला शव बाहर निकाला.शव को एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. 

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन अब सामान्य हो गया है. पुलिस ने फरार या अन्य वाहनों की जांच शुरू कर दी है, और मृतक के परिजनों से संपर्क की कोशिश की जा रही है. 

एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसे

यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस साल के कई घातक दुर्घटनाओं में से एक है. हाल ही में फरवरी में नोएडा के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है, जब उनकी कार एक कंटेनर से टकराई थी.

यह भी पढ़ें- सीकर रोडवेज बस डिपो पर लावारिस गाड़ी में बम की सूचना, मौके पर पहुंचा प्रशासन; निकला मॉक ड्रिल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close