Bomb At Bus Depot: सीकर शहर के रोडवेज बस डिपो में आज दोपहर की उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक लावारिस गाड़ी में बम होने की सूचना फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. रोडवेज बसडिपो क्षेत्र में कुछ समय के लिए लोगों में दहशत का माहौल रहा. जांच के दौरान लावारिस गाड़ी में रखा बैग खाली मिला.
बैग में केवल एक मोबाइल फोन और कुछ खाने-पीने का सामान मिला. इसके बाद राहत की सांस लेते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों की सतर्कता जचने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल थी. दिल्ली ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार के आदेश पर जिला स्तर पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई. मौके पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिला स्तर पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई.
कलेक्टर और एसपी ने कहा कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद आमजन को जागरूक करना बेहद जरूरी है. ऐसे अभ्यास लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने के लिए प्रेरित करते हैं. अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को हाथ न लगाएं और तुरंत पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना दें.
यह भी पढ़ें- जयपुर में 'VIP' इलाके तक पहुंचा तेंदुआ, क्यों बार-बार शहरी आबादी में घुस रहे हैं लेपर्ड? जानें 3 बड़े कारण