Rajasthan: मूसलाधार बारिश से दौसा में बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबे श्मशान घाट में अंतिम संस्कार

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा के हरिपुर रोड के शमशान घाट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के बीच अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी के बीच अंतिम संस्कार करते हुए लोग
NDTV

Dausa flood like situation News: राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है, जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी. दौसा जिले में भी येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते पिछले 24 घंटों में बांदीकुई, लालसोट, महुआ और दौसा समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई. जिससे सड़कें दरिया बन गई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में जिले का एक दिल को झकझोड़ देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के बीच अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

शमशान घाट में भरा पानी, अंतिम संस्कार में बाधा

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बांदीकुई विधानसभा के हरिपुर रोड का है. जहां बने एक आश्रम की दीवार गिरने से शमशान घाट में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण लोगों को अपनों का अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालाता ऐसे  है कि लोगों को पानी के बीच खुले आसमान के नीचे खड़े होकर अपनों को आखिरी विदाई देने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 

पुलिया बही, गांवों का संपर्क टूटा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दौसा में भारी बारिश के तांडव को देख काफी सहमें हुए है. वही भारी बारिश के कारण दौसा-कठूमर स्टेट हाईवे पर बनी  पुलिया लवाण कोटा पट्टी गांव में मोरेल बांध और झिलमिल बांध पर चादर चलने के कारण पानी के तेज बहाव में बह गई. जिसे 40 लाख की लागत से बनाया गया था. इशके टूटने से गांव का शहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में जयपुर से बूंदी तक मानसून का कहर, मकान ढहे; जानें सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Topics mentioned in this article