विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में जयपुर से बूंदी तक मानसून का कहर, मकान ढहे; जानें सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार बारिश का रौद्र रुप अभी जारी रहेगा. सोमवार को जयपुर शहर, दौसा, जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनू, मीकर, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजमनंद, टॉक, पित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, जिले और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Rain: राजस्थान में जयपुर से बूंदी तक मानसून का कहर, मकान ढहे; जानें सितंबर में कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पिछले 11 दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में कच्चे मकान ढह गए. सवाई माधोपुर में शनिवार को एक घर पर बिजली गिरने से एक बालिका की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए। रविवार को जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का रौद्र रूप जारी रहेगा. सोमवार को जयपुर शहर, दौसा, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनूं, मीरजापुर, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजगढ़, टॉकटा, पित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, जिलों और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 पिछले 24 घंटे के दौरान  बारिश का आंकड़ा

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के रायपुर में 140 MM दर्ज की गई. इसके अलावा गंगाधर में 115, डग में 63, झालावाड़ शहर में 48, करौली के टोडाभीम में 101 और करौली शहर में 72MM बारिश हुई.  वहीं, झुंझुनूं के पिलानी में 49, मलसीसर में 42, कोटा के रामगंजमंडी में 55, दीगोद में 28 और फलोदी के पास आउ में 45MM बारिश हुई. इसके अलावा प्रतापगढ़ के अरनोद में 40, दलोत में 56, सीकर के पाटन में 95, अलवर के थानागाजी में 85, बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 41, बागीदौरा में 25, बारां के छीपाबड़ौद में 35, बीकानेर के लूणकरणसर में 65, खाजूवाला में 45 और बूंदी के केशवारायपाटन में 28 MM बरसात दर्ज की गई.

बाड़मेर में बारिश का असर नहीं

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 23.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.0 डिग्री, जयपुर में 24.0 डिग्री, पिलानी में 23.8 डिग्री, सीकर में 23.8 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर में 24.0 डिग्री, जैसलमेर में 22.9 डिग्री, जोधपुर में 24.1 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, चूरू में 24.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.1 डिग्री, नागौर में 25.3 डिग्री, जालौर में 25.3 डिग्री, सिरोही में 19.9 डिग्री, करौली में 25.7 डिग्री और दौसा में 25.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

सोमवार को कई जिलों में डबल अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश की संभावना): जोधपुर और पाली जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश भी संभव है.इस दौरान आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

येलो अलर्ट (हल्की से मध्यम बारिश): जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, टोंक, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर और इनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान में सितंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. एक परिसंचरण तंत्र के कारण मानसून अभी भी सक्रिय है. पूर्वी राजस्थान में अगले 5-6 दिनों तक अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर जिलों में भारी बारिश: सक्रिय रहेगी. इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में भी मेहरबान रहेगा. जिसके असर से अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होगी.

यह भी पढ़ें; राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, जबरन धर्मान्तरण समेत कई विधेयक होंगे पेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close