दौसा की बेटी ने रचा इतिहास, पहली कोशिश में बनाई राष्ट्रीय टीम में जगह, बढ़ाया राजस्थान का मान 

राजस्थान के दौसा जिले की बेटी ने पहली ही बार में राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोनिका गुर्जर.

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले की एक साधारण सी बेटी ने असाधारण कमाल कर दिखाया है. पीचूपाड़ा कला गांव की मोनिका गुर्जर ने शूटिंग बॉल के मैदान पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा और राजस्थान शूटिंग बॉल संघ की जूनियर महिला टीम में जगह पक्की कर ली. यह उनकी पहली ही प्रतियोगिता थी, लेकिन प्रदर्शन ऐसा रहा कि चयनकर्ता हैरान रह गए.

अब मोनिका राजस्थान टीम की कप्तान बनकर राष्ट्रीय स्तर पर उतरेंगी, जहां वे न सिर्फ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि पूरे देश को अपनी काबिलियत दिखाएंगी. राजस्थान की बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं और मोनिका का यह कारनामा दौसा के लिए गर्व का विषय बन गया है.

चयन शिविर में चमकी तारों सी चमक

30 अक्टूबर को सीकर के सांवलपुरा में राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के टीम चयन शिविर में मोनिका ने कमाल कर दिया. तेज रफ्तार गेंदें फेंककर और सटीक निशाने लगाकर उन्होंने सबको प्रभावित किया. संघ के संयुक्त सचिव सुनील बैंसला ने खुद बताया कि मोनिका का खेल इतना शानदार था कि उन्हें जूनियर वर्ग की महिला टीम में तुरंत जगह मिल गई.

जिला शूटिंग बॉल संघ दौसा की इस उभरती सितारे का चयन होते ही पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. खिलाड़ी भाईयों और पदाधिकारियों ने जमकर बधाई दी. आज ही जयपुर जंक्शन से राजस्थान की पूरी महिला टीम रवाना हो चुकी है.

Advertisement

सादगी भरा सफर, बड़ा सपना

मोनिका एक बहुत ही साधारण परिवार से है. उनके पिता सुशील खटाणा पीचूपाड़ा कला में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं. मां अंगूरी देवी घर संभालती हैं, जो मोनिका की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. पढ़ाई के मामले में भी मोनिका पीछे नहीं हैं. वे हरियाणा के एक निजी कॉलेज से बीएसटीसी का पहला वर्ष कर रही हैं. प्राथमिक शिक्षा उन्होंने दौसा जिले के सिकंदरा स्थित निजी स्कूल से हासिल की, जहां से ही खेलों के प्रति उनका जुनून जागा. शूटिंग बॉल में कदम रखते ही पहली कोशिश में राष्ट्रीय चयन मिल गया. सुनील बैंसला ने कहा कि मोनिका जैसी प्रतिभाएं राजस्थान के खेल जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.

गाजियाबाद में होगा मुकाबला

अब सारी निगाहें 44वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप पर हैं. यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 7 से 9 नवंबर तक होगा. दौसा और पूरे प्रदेश में लोग दुआ कर रहे हैं कि मोनिका मेडल जीतकर लौटें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-