दौसा: शादी में विवाद के बाद बराती ने 7 लोगों पर चढ़ाई कार, 6 लोग जयपुर रेफर; 1 की हालत नाजुक

दौसा के दत्तवास गांव से लालसोट क्षेत्र के लाडपूरा गांव में एक बारात आई थी. शादी समारोह में विवाद के बाद एक बराती ने वधू पक्ष के 7 लोगों पर कार चढ़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में विवाद के बाद बराती ने 7 लोगों पर चढ़ाई कार

Rajasthan News: दौसा के लालसोट इलाके में रविवार को शादी समारोह में हुए विवाद के बाद एक युवक ने लड़की पक्ष के 7 लोगों को कार से कुचल दिया. जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मामला गाड़ी खड़ी करने की बात पर शुरू हुआ था. 

लाडपूरा गांव की है घटना

पुलिस के मुताबिक, दौसा के दत्तवास गांव से लालसोट क्षेत्र के लाडपूरा गांव में एक बारात आई थी. जिसमें बरातिया और वधू पक्ष के लोगों के बीच पटाखे चलाने को लेकर पहले तो कहासुनी हुई. इसके कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. बताया यह भी जा रहा है कि बरात पक्ष की तरफ से आए एक कार चालक के साथ यह कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट भी हुई.

युवक ने 7 लोगों पर चढ़ाई कार

इस पर बरात की ओर से आए कार सवार युवक ने करीब सात लोगों को रौंद डाला, जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक की तलाश में जुट गई है, जिसने लोगों पर कार चढ़ाई. 

इस मामले पर लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम उस बदमाश को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है. मौके पर एक नंबर प्लेट भी मिली है जो सवाई माधोपुर जिले की है. एडिशनल एसपी ने दावा किया कि लालसोट पुलिस जल्द से जल्द उसे बदमाश को पकड़ कर जेल तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

बुजुर्ग महिला के सीने पर लात रख हुआ खड़ा, खेत में घसीटा; बाड़मेर में बेटे-बहू ने मां के साथ की बेरहमी

Rajasthan Accident: बूंदी में हाईवे पर पलटी बस, 2 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा यात्री घायल