Rajasthan Politics: "गहलोत सरकार में हुए थे पेपर लीक, सीएम भजनलाल शर्मा ले रहे सही फैसले", कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान!

Rajasthan: उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे आदमी है, जो कांग्रेस की चापलूसी भी करते हैं और कांग्रेस से बगावत भी करते हैं. ऐसे लोगों के नाम भी भिजवाएं जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Dausa Congress MLA DC Bairwa: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात में दिए बयान का दौसा विधायक डीसी बैरवा ने समर्थन किया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस में दोगले लोग हैं, उनकी छंटनी की जानी चाहिए और बाहर का रास्ता दिखाया जाएं. बहुत से ऐसे आदमी है, जो कांग्रेस की चापलूसी भी करते हैं और कांग्रेस से बगावत भी करते हैं." वो यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के नाम भी भिजवाएं जाएंगे. विधायक के बयान के बाद स्थानीय संगठन में हलचल मच गई है. कयास इसी बात को लेकर लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा दौसा के किन लोगों की ओर है.  

सही फैसले लिए जाए तो बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे

इसके अलावा विधायक डीसी बैरवा ने पेपर लीक मामले पर भी बात की. उन्होंने इस प्रकरण में भजनलाल शर्मा की सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार सही फैसले करे तो बड़े मगरमच्छ पकड़े जा सकते हैं. पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा की बर्खास्तगी पर बोलते हुए उन्होंने यह बात कही. 

Advertisement

भजनलाल सरकार जो कर रही है, वो ठीक है- विधायक 

उन्होंने ने पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा के मामले में बोलते हुए कहा, "मैं मानता हूं कि गहलोत सरकार में पेपर लीक हुए और यह ठीक नहीं है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है और फिर ऐसे पेपर लीक के चलते युवाओं का भविष्य खराब होता है. जो सरकार निर्णय कर रही है, वो ठीक कर रही है और बड़े मगरमच्छों पकड़ना चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एसआई पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की साली फरार, SOG ने पूछताछ के ल‍िए बुलाया था जयपुर