Dausa: राजस्थान के दौसा जिले में आज यानी रविवार को सुबह सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हादसा बंदी कुई के हरिपुर मार्ग के पास हुआ.
ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आया कॉन्सटेबल
मामला दौसा जिले के बांदीकुई थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल राम सिंह का है, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8:30 बजे वह बांदीकुई के हरिपुर मार्ग से रैणी की तरफ जा रहा था, जहां कांस्टेबल मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
नोटिस की तामील कराने के लिए निकला था
मौके पर मौजूद लोगों ने कांस्टेबल राम सिंह को बांदीकुई उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है. मामले की जांच कर रहे एएसआई भरत लाल मीणा ने बताया कि कांस्टेबल राम सिंह सुबह 8 बजे अपनी बाइक पर अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में कुछ मामलों के नोटिस की तामील कराने के लिए निकला था. अचानक वह हरिपुरा रोड पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कांस्टेबल राम सिंह मीना की तीन बेटियां और एक बेटा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही उस ट्रैक्टर ट्राली वाले की तलाश में जुटी हुई है जिसने कांस्टेबल राम सिंह को टक्कर मारकर फरार हो गया था.बता दें कि एक्सिडेंट के बाद से ट्रैक्टर समेत ड्राइवर मौके से फरार है.