दौसा बांदीकुई आबकारी थाने की विशेष टीम ने मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया गांव धनावड, कोलवा थाना क्षेत्र पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में पंजाब निर्मित 785 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब हुई बरामद
आबकारी थाना फुलेरा पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह सांजू ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर विशेष टीम ने ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक के कंटेनर में विभिन्न ब्रांड की 785 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें 190 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 165 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अद्धा, 50 इंपीरियल ब्लू ब्लैक व्हिस्की और 380 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के पव्वा शामिल हैं.
चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की सख्ती
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब, मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया हुआ है. दौसा में यह कार्रवाई इसी अभियान के तहत की गई है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में सिपाही रूप सिंह और घनश्याम सिंह का विशेष योगदान रहा. आबकारी विभाग ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी थाना बांदीकुई पर विशेष अभियोग दर्ज करवाया है. मामले की जांच जारी है.