विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक, 785 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद किया

आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया गांव धनावड, कोलवा थाना क्षेत्र पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में पंजाब निर्मित 785 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

Read Time: 2 min
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक, 785 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद किया
ट्रक में भारी मात्रा में मिला अवैध शराब
दौसा:

दौसा बांदीकुई आबकारी थाने की विशेष टीम ने मंगलवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया गांव धनावड, कोलवा थाना क्षेत्र पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में पंजाब निर्मित 785 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब हुई बरामद 

आबकारी थाना फुलेरा पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह सांजू ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर विशेष टीम ने ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक के कंटेनर में विभिन्न ब्रांड की 785 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें 190 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 165 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अद्धा, 50 इंपीरियल ब्लू ब्लैक व्हिस्की और 380 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के पव्वा शामिल हैं. 

चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की सख्ती

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब, मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया हुआ है. दौसा में यह कार्रवाई इसी अभियान के तहत की गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में सिपाही रूप सिंह और घनश्याम सिंह का विशेष योगदान रहा. आबकारी विभाग ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी थाना बांदीकुई पर विशेष अभियोग दर्ज करवाया है. मामले की जांच जारी है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close