Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को दौसा जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिले के लालसोट में महाराजपुर तालाब गांव में ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्री कृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का विधि-विधान से भूमि पूजन किया. उन्होंने महाविद्यालय के जनक और पित्र पुरुष पंडित कृष्ण शास्त्री के स्मारक का लोकार्पण भी किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में बीएसटीसी संस्कृत महाविद्यालय भी प्रारंभ करने का आश्वासन दिया.
संस्कृत शिक्षा में होगी 3500 नई भर्ती
मंत्री दिलावर ने संस्कृत शिक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया और इस वित्तीय वर्ष में संस्कृत शिक्षा में होने वाली 3500 नवीन भर्तियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संस्कृत देव वाणी है और अनेक भाषाओं की जननी है. संस्कृत में आधुनिक विज्ञान का खजाना भरा पड़ा है. इसके शोध की आवश्यकता है. हमें संस्कृत में छुपे ज्ञान के खजाने को खोजने के लिए खपना पड़ेगा ताकि आगामी पीढ़ी को इस ज्ञान का लाभ मिल सके. इसके लिए गहन अध्ययन की आवश्यकता है.
51 किलो के पुष्पहार से किया स्वागत
कार्यक्रम में बाबूलाल मुख्य वक्ता थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में लालसोट विधायक रामविलास मीणा और चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा मौजूद थे. कार्यक्रम में लालसोट नगर परिषद की सभापति सुमन मीणा, स्थानीय महाराजपुर तालाब गांव की सरपंच लाली मीणा और महाविद्यालय के प्राचार्य हजारीलाल बैरवा और संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जितेंद्र अग्रवाल सहित अन्य अनेक जन प्रतिनिधि और अधिकारी गण उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षा मंत्री के पहुंचने पर 51 किलो के पुष्पहार से स्वागत किया गया और लोक कलाकारों द्वारा नौबत बाजा बजाकर अभिनंदन किया गया.
समाज रत्न के रूप में सिक्कों से तोला
संस्कृत महाविद्यालय के कार्यक्रम के लिए महाराजपुर तालाब गांव पहुंचे शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का यहां स्थानीय खटीक समाज की ओर से अभिनंदन किया गया. पारंपरिक साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान करने के बाद शिक्षा मंत्री को समाज रत्न के रूप में सिक्कों से तोला गया. समाज द्वारा अभिनंदन पर मदन दिलावर ने आभार प्रकट किया. बाद में संस्कृत कॉलेज के कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने 21 हजार रुपए की राशि संस्कृत महाविद्यालय में विकास कार्यों के लिए प्रिंसिपल को भेंट किया.
शिक्षा मंत्री ने बजाई नौबत बाजा
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पंडित श्री कृष्ण शास्त्री राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के समारोह में लोक रंग में रंगे नजर आए. जैसे ही मंत्री दिलावर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, स्थानीय लोग गायकी दंगल के कलाकारों ने नौबत बाजा बजाकर उनका स्वागत किया. दंगल गायन सुनकर प्रफुल्लित शिक्षा मंत्री अपने आप को नहीं रोक पाए और मंच से उतरकर लोक कलाकारों के बीच आ गए और स्वयं ने अपने हाथों से नौबत बाजा बजाकर दंगल गायन कर रहे लोक कलाकारों का साथ दिया. लोक कलाकार भी शिक्षा मंत्री द्वारा कुशल कलाकार की तरह नौबत बजाने पर हर्षित होकर थिरकते नाचते नजर आए.
यह भी पढ़ें- महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, बंधक बना कर मांगे 60 लाख, तीन गिरफ्तार