Rajasthan: "ये काले कोट वाले गुंडे", तहसीलदार के वायरल वीडियो पर बवाल! वकीलों ने की निलंबन की मांग

Dausa News: वकीलों ने दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल का ऐलान करते हुए तहसीलदार के निलंबन की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dausa Tahsildar vs Advocate case: दौसा के लालसोट में तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वकीलों ने दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल (कार्य बहिष्कार) का ऐलान करते हुए तहसीलदार के निलंबन की मांग की है. आज दोपहर 2 बजे बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की 3 सदस्यीय टीम जांच के लिए लालसोट पहुंचेगी. दौसा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंजी बिहारी शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को ज्ञापन और दौसा एसपी सागर राणा को एक शिकायत पेश की है.

तहसीलदार के वीडियो से बढ़ा बवाल

इसी बीच, तहसीलदार अमितेश मीणा के वायरल वीडियो से मामला ज्यादा गरमा गया है, जिसमें वह वकीलों को 'काले कोट में घूम रहे गुंडे' बता रहे हैं. जिला बार एसोसिएशन ने तहसीलदारों के शब्दों पर आपत्ति जाहिर की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार का निलंबन नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में हड़ताल होगी.

वकीलों का आरोप- तहसीलदार ने धक्का देकर निकाला

कुंज बिहारी शर्मा का कहना है, "19 अगस्त 2025 को लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा ने लालसोट बार एसोसिएशन अध्यक्ष और वकीलों के साथ अभ्रदता की और उन्हें धक्का देकर बाहर निकाला. जबकि वकीलों द्वारा एसडीएम का स्टे ऑर्डर तहसीलदार को दिया गया था. ऑर्डर लेना तो तहसीलदार का कर्तव्य है." आरोप है कि तहसीलदार ने हठधर्मिता रखते उस स्थगन आदेश को नहीं लिया और वकीलों का अपमान किया.

राजस्थान बार काउंसिल का DGP को पत्र 

राजस्थान बार काउंसिल ने डीजीपी को पत्र में लिखते हुए कहा कि इस संबंध में आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले अधिवक्ताओं को सुनवाई का अवसर दिया जाए, ताकि मामले की व्यापक जांच संभव होगी. साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि किसी निर्दोष को झूठे या मनगढ़ंत मामले में गलत तरीके से न फंसाया जाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लालसोट में तहसीलदार की ऐसी हालत! FIR दर्ज कराने के लिए 3 घंटे देना पड़ा धरना, जानें पूरा मामला