ट्रेलर-टैंकर की भिड़ंत के बाद ज्वलनशील केमिकल के रिसाव से मची अफरा-तफरी, जयपुर-आगरा हाईवे पर लगा जाम

राजस्थान के दौसा जिले में जयपुर-आगरा हाईवे पर ट्रेलर और टैंकर की टक्कर से ज्वलनशील केमिकल रिसाव हो लग गया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर जाम लग गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा में ट्रेलर और टैंकर की टक्कर से ज्वलनशील केमिकल रिसाव हो लग गया.

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को एक भयानक हादसा होने से बच गया. वह इसलिए क्योंकि जिले के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सवास गांव के पास मानपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें टैंकर में भरे ज्वलनशील केमिकल के रिसाव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

टैंकर से रिसने लगा ज्वलनशील केमिकल 

पुलिस के मुताबिक सवास गांव के पास टैंकर ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मार दी. इस टक्कर से ट्रेलर चालक घायल हो गया और टैंकर से केमिकल रिसाव शुरू हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों में डर फैल गया. इसी बीच प्रशासन ने  तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.

Advertisement

चालक की हालत गंभीर

हादसे में घायल ट्रेलर चालक को पुलिस ने तुरंत सिकराय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दौसा जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस के अनुसार टैंकर (GJ 12 BY 2754) जयपुर से आगरा की ओर जा रहा था.

Advertisement

हाईवे पर लगा जाम 

टैंकर के केमिकल रिसाव की सूचना मिलते ही सिकराय एसडीएम का नाम नवनीत कुमार हैं मौके पर पहुंचे. उन्होंने यातायात को डायवर्ट कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. साथ ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा के रिश्तों को लेकर बड़ा अपडेट! कैबिनेट मीटिंग में दिखा बदला-बदला मिजाज