विज्ञापन

दौसा: किन्नर महासम्मेलन में बांदीकुई विधायक ने भरा 21 लाख का भात, पुलिस अधिकारी ने भी निभाया रिश्ता

राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में अनोखा नजारा देखने को मिला. विधायक भागचंद सैनी ने भात देकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया, वहीं एएसआई तेज सिंह ने भी बेटी समान किन्नर के लिए भात लाकर मिसाल पेश की है.

दौसा: किन्नर महासम्मेलन में बांदीकुई विधायक ने भरा 21 लाख का भात, पुलिस अधिकारी ने भी निभाया रिश्ता
दौसा जिले के बांदीकुई में विधायक ने भरा भात.

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में सातवें दिन भात कार्यक्रम ने ऐतिहासिक रूप ले लिया. सम्मेलन स्थल तक पहुंची भात यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. करीब 3 किलोमीटर लंबी यात्रा को पूरा करने में दो घंटे से अधिक समय लगा और भीड़ को संभालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. अब इसमें बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा  ने  भात 21 लाख 1 हजार 1 सौ एक रूपये सहित सोने के आभूषण का भात भरा है.

विधायक ने निभाई भाई की परंपरा

बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी ने मुस्कान किन्नर को अपनी बहन मानते हुए भात चढ़ाया. उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा के बाद यात्रा शुरू की और सभी धर्मों व समुदायों को निमंत्रण दिया. गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में महिलाएं और पुरुष नाचते गाते सम्मेलन स्थल पहुंचे.

Latest and Breaking News on NDTV

नकद राशि और आभूषण भेंट

विधायक ने भात में बड़ी धनराशि और सोने के आभूषण भेंट किए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह वर्षों पुरानी परंपरा है और वे बिना किसी भेदभाव के इसमें शामिल हुए हैं. उनकी पत्नी चंदा देवी भी साथ रहीं और मुस्कान किन्नर को परिवार का हिस्सा बताया.

सामाजिक समरसता की मिसाल

इस आयोजन में सभी धर्मों और समाजों के लोग शामिल हुए. भाजपा के नेता, सामाजिक संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम को पूरा होने में करीब 6 घंटे लगे और पूरे जिले में इसकी चर्चा रही.

पुलिस अधिकारी ने भी निभाया रिश्ता

सिकंदरा थाने में तैनात एएसआई तेज सिंह चौधरी भी सम्मेलन में पहुंचे. उन्होंने किन्नर नीशु को बेटी मानकर भात दिया. कपड़े, आभूषण और नकद राशि सहित उन्होंने सहयोग किया. इस कदम से पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि की सराहना हो रही है. महासम्मेलन 22 तारीख से चल रहा है और देश के अलग अलग राज्यों से किन्नर समाज के लोग इसमें भाग ले रहे हैं. आयोजन ने सामाजिक एकता और अपनत्व का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें- खान विभाग की टीम पर हमले में पूर्व सरपंच पर 14 BNS की धाराओं में मुक़दमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close