विज्ञापन

खान विभाग की टीम पर हमले में पूर्व सरपंच पर 14 BNS की धाराओं में मुक़दमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोप है कि इस दौरान जोधपुर से आए इंजीनियर प्रितेश और वरिष्ठ माइनिंग फोरमैन अनिता वीर चंदानी के साथ मारपीट की गई. हमले में इंजीनियर प्रितेश के कान और कनपटी पर गंभीर चोटें आईं. हालात बेकाबू होने पर सर्वे टीम को जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा.

खान विभाग की टीम पर हमले में पूर्व सरपंच पर 14 BNS की धाराओं में मुक़दमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस ने पूर्व सरपंच दुष्यंत को गिरफ्तार किया

Beawar News: ब्यावर के साकेत नगर थाना क्षेत्र में खान विभाग की सर्वे टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अतीतमंड गांव के निवर्तमान सरपंच दुष्यंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 14 अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर खान विभाग की टीम ड्रोन के माध्यम से माइन धारकों का सर्वे करने अतीतमंड पहुंची थी.

सर्वे शुरू होते ही दुष्यंत सिंह कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और ड्रोन सर्वे का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. समझाइश के बावजूद स्थिति बिगड़ती चली गई और टीम को घेर लिया गया. आरोप है कि इस दौरान जोधपुर से आए इंजीनियर प्रितेश और वरिष्ठ माइनिंग फोरमैन अनिता वीर चंदानी के साथ मारपीट की गई. हमले में इंजीनियर प्रितेश के कान और कनपटी पर गंभीर चोटें आईं. हालात बेकाबू होने पर सर्वे टीम को जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा.

पथराव, वाहन व ड्रोन क्षतिग्रस्त

टीम के निकलते समय हमलावरों ने वाहनों पर पथराव किया, जिससे सरकारी वाहन, इंजीनियर की निजी कार और ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए प्रकरण दर्ज किया गया.

जांच सीओ ब्यावर के जिम्मे

मामले की जांच राजेश कसाना, सीओ ब्यावर, को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्रोन सर्वे का विरोध अवैध खनन से जुड़े तत्वों के दबाव में किए जाने की आशंका सामने आई है. अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को दी चुनौती, कहा- पिछले 10 साल की सभी परीक्षाओं की कराएं CBI जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close