Rajasthan: दौसा में पानी पीने के लिए संतरी ने खोला हथकड़ी, धक्का देकर थाने से रेप के 2 आरोपी फरार

शुक्रवार रात को जब पुलिसकर्मी ने पानी देने के लिए आरोपियों की हथकड़ी खोली तो उन्होंने पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया और थाने से भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा में पानी पीने के लिए संतरी ने खोला हथकड़ी

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए दो बदमाश फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात संतरी को धक्का देकर दोनों बदमाश थाने से भाग गए. संतरी ने पानी पिलाने के लिए दोनों की हथकड़ी खोला था. पुलिस दोनों फरार बदमाश की तलाश कर रही है. वहीं, संतूरी की भूमिक की जांच की जा रही है.

जयपुर से पकड़े गए थे आरोपी

जानकारी के अनुसार, मामला 11 नवंबर का है. जब दौसा जिले के लालसोट इलाके की एक नाबालिग लड़की का कुछ बदमाश अपहरण कर ले गए थे. बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था. जांच के दौरान पुलिस ने साइबर शाखा और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मनीष और अक्षय मीणा को जयपुर से हिरासत में लिया. 

नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप मामले में पूछताछ के लिए दोनों को पुलिस जयपुर से लालसोट थाने लेकर आई थी. लालसोट के थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को जब पुलिसकर्मी ने पानी देने के लिए आरोपियों की हथकड़ी खोली तो दोनों बदमाश पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया और थाने से भाग गए.

संतरी की भूमिका की भी हो रही जांच

इस घटना के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया है. अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस को गच्चा देकर फरार होने के बाद अब पुलिस लालसोट थाने पर तैनात संतरी अजीत सिंह की भूमिका पर भी जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

बीमा-क्लेम के लिए शख्स ने रची खौफनाक साजिश, भिखारी की हत्या कर लाश के पास रखे अपने दस्तावेज

हरिद्वार से लड़की को अगवा कर दोस्तों संग बारी-बारी से किया था रेप, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार