दौसा में कंबल ओढ़कर पानी की टंकी पर चढ़ गई 2 युवतियां, पुलिस-प्रशासन को संभालना पड़ा मोर्चा

Dausa News: दोनों युवतियों का कहना है कि जब मांगें पूरी होगी, तब तक वह नीचे नहीं आएंगी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Two young women protest at a water tank: दौसा के गढ़ (सिकंदरा) में आज (1 दिसंबर) सुबह करीब 6 बजे 2 युवतियां पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गईं. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों युवतियां परेशान थीं और काफी लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगा रही थी. लेकिन जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो प्रशास का ध्यान खींचने के लिए यह तरीका अपनाया. ठंड के मौसम में दोनों युवतियां कंबल ओढ़कर टंकी पर बैठी हैं और अपनी मांगें पूरी होने तक नीचे नहीं उतरने की बात पर अड़ी हुई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

समस्या का समाधान नहीं होने से परेशानी

राणौली चौकी इंचार्ज छोटे लाल मीना और गुमानपुरा पटवारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन समझाइश में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विवाद का समय रहते समाधान नहीं होने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. फिलहाल दोनों युवतियों को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं.

प्रशासन समझाइश में जुटा

दरअसल, मामला पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा है. इससे पहले भी युवतियों के खेत में पत्थर हटाने की मांग लेकर करीब ढाई माह पहले पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था. युवतियों ने आरोप लगाया की दूसरे पक्ष ने उनके खेत में जबरन कब्जा करने की कोशिश की. इसे लेकर युवतियां हटवाने की मांग करते पानी की टंकी पर चढ़ी है. फिलहाल प्रशासन समझाइश में लगा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः बाघिन ने 3 शावकों को द‍िया जन्‍म, वन मंत्री ने सोशल मीड‍िया पर क‍िया पोस्‍ट