विज्ञापन

बाघिन ने 3 शावकों को द‍िया जन्‍म, वन मंत्री ने सोशल मीड‍िया पर क‍िया पोस्‍ट

बाघिन की विभागीय फोटो ट्रैप कैमरा में अपने तीन शावकों के साथ तस्वीरें कैद हुई है. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने वनाधिकारियों को दी.

बाघिन ने 3 शावकों को द‍िया जन्‍म, वन मंत्री ने सोशल मीड‍िया पर क‍िया पोस्‍ट
बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया.

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. रणथंभौर में शावकों की किलकारी गूंजी है. इस बार यह खुशखबरी रणथंभौर की बाघिन टी-2307 ने दी है. टी 2307 ने 3 शावकों को जन्म दिया है. वन मंत्री संजय शर्मा ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.

तीन शवक एक साथ दिखे 

वनाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रणथंभौर की कुंडेरा रेंज में कुछ दिन पूर्व वनकर्मियों को गश्त के दौरान बाघिन 2307 तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी . हालांकि, उस वक्त वनकर्मी बाघिन और उसके शावकों की फोटो वीडियो नहीं ले पाए थे . जिसके चलते बाघिन के शावकों को जन्म देने की पुष्टि नहीं हो सकी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

वन मंत्री ने फोटो साझा की 

बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बाघिन टी 2307 की उम्र करीब 4 साल है. यह बाघिन टी 111 और बाघ 121 की बेटी है.

बाघिन T-2307 पहली बार मां बनी 

बाघिन टी 2307 पहली बार मां बनी है. फिलहाल बाघिन की टेरेटरी कुंडेरा रेंज के बावड़ी तिराहा, बैरदा और लाहपुर सेल एरिया में है. वन विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 4 डिग्री तक पहुंचेगा पारा! इन जिलों में शीतलहर का दिखेगा जबरदस्त असर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close