राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट जारी है. पिलानी में पारा 8.5 और लुणकरणसर में 5.9 डिग्री तक पारा दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में तापमान में हल्की गिरावट होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 4 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम 4-5 डिग्री के आसपास दर्ज और शीतलहर की संभावना है.
जल्द शुरू होगा कोल्डवेव का दौर
पिछले साल के मुकाबले इस बार शीतलहर का असर देरी से रहने की संभावना है. पिछले साल नवंबर महीने में ही कोल्ड वेव ने दस्तक की थी. पिछले कुछ सालों का मौसम देखें तो अक्सर ही नवंबर के दिनों में शीतलहर का दौर शुरू होता था. इस बार नवंबर में रात का पारा सामान्य से 8 डिग्री तक कम दर्ज किया गया.
शेखावाटी में ज्यादा दिखेगा शीतलहर का अनुमान
शीतलहर का सबसे अधिक असर शेखावाटी क्षेत्र में पड़ने का अनुमान है. वहीं, भीलवाड़ा में पारा 4.9 गिरकर 14.2 तक पहुंच गया. जबकि जोधपुर में 3.8 की गिरावट के साथ 16.4 और फलोदी में 3.9 की गिरावट के साथ 14 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. बीते 24 घंटो में अजमेर में 13.8, अलवर में 9.5, जयपुर में 13.3, पिलानी में 8.5, कोटा में 13.6, बीकानेर में 10.8, चूरू में 8.5, श्रीगंगानगर में 7.3, नागौर में 9.2 और अंता (बारां) में 11.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर ITAT रिश्वतकांड में CBI को मिला अहम सुराग, डायरी... न्यायिक सदस्य की कीमती साड़ियां खोलेंगी राज