विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में 4 डिग्री तक पहुंचेगा पारा! इन जिलों में शीतलहर का दिखेगा जबरदस्त असर

Weather Update: आगामी कुछ दिनों में शीतलहर के साथ ही तापमान में जबरदस्त गिरावट होगी. शेखावाटी समेत कई हिस्सों में पारा 4 से 5 डिग्री रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में 4 डिग्री तक पहुंचेगा पारा! इन जिलों में शीतलहर का दिखेगा जबरदस्त असर

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट जारी है. पिलानी में पारा 8.5 और लुणकरणसर में 5.9 डिग्री तक पारा दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में तापमान में हल्की गिरावट होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 4 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम 4-5 डिग्री के आसपास दर्ज और शीतलहर की संभावना है.

जल्द शुरू होगा कोल्डवेव का दौर

पिछले साल के मुकाबले इस बार शीतलहर का असर देरी से रहने की संभावना है. पिछले साल नवंबर महीने में ही कोल्ड वेव ने दस्तक की थी. पिछले कुछ सालों का मौसम देखें तो अक्सर ही नवंबर के दिनों में शीतलहर का दौर शुरू होता था. इस बार नवंबर में रात का पारा सामान्य से 8 डिग्री तक कम दर्ज किया गया.

शेखावाटी में ज्यादा दिखेगा शीतलहर का अनुमान

शीतलहर का सबसे अधिक असर शेखावाटी क्षेत्र में पड़ने का अनुमान है. वहीं, भीलवाड़ा में पारा 4.9 गिरकर 14.2 तक पहुंच गया. जबकि जोधपुर में 3.8 की गिरावट के साथ 16.4 और फलोदी में 3.9 की गिरावट के साथ 14 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. बीते 24 घंटो में अजमेर में 13.8, अलवर में 9.5, जयपुर में 13.3, पिलानी में 8.5, कोटा में 13.6, बीकानेर में 10.8, चूरू में 8.5, श्रीगंगानगर में 7.3, नागौर में 9.2 और अंता (बारां) में 11.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर ITAT रिश्वतकांड में CBI को मिला अहम सुराग, डायरी... न्यायिक सदस्य की कीमती साड़ियां खोलेंगी राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close